राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो थर्मल के लुकुबाद गांव समीप मुख्य सड़क में कोयला लदी ट्रक के चपेट में आ जाने से लगभग 45 वर्षीय बाइक सवार राजमिस्त्री बालगोविंद तूरी की मौत हो गई. मृतक पेक थाना क्षेत्र के काछो गांव का रहने वाला था, जो बोकारो थर्मल से राजमिस्त्री का काम करके रात लगभग आठ बजे बाइक से अपने घर जा रहा था. तभी सड़क किनारे खड़ी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और घटना स्थल में ही मौत हो गई. वही आक्रोशित ग्रामीणों ने बोकारो थर्मल से बिसूंगढ़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण दस लाख रुपया मुआवजा की मांग कर रहे थे.
वही मौके पर पहुंचे बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित पेक थाना प्रभारी एलील लिंडा के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों एवं ट्रक मालिक के साथ वार्ता हुई जिसमें मृतक के परिवार वाले को दो लाख रुपया मुआवजा देने पर सहमति बनी. मुआवजा मिलने के बाद लगभग दो बजे रात्रि ग्रामीणों ने बोकारो थर्मल बिसुनगढ़ मुख्य सड़क जान को हटा लिया. मृतक की पत्नी सुंदरी देवी ने बताया कि उसके तीन बच्चे है. इस अवसर पर पेटरवार प्रमुख शारदा देवी,प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार, ऊपरघाट के पूर्व जिप सदस्य टिकैत महतो, मुखिया प्रतिनिधि गणेश तूरी,पूर्व मुखिया कमरूल अंसारी, तुरी लालमोहन तुरी, अशोक शर्मा, हैदर अली, प्रकाश तूरी, मंटू तूरी, सहदेव तूरी,गोबिंद तुरी सहित कई ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.