झारखंड » गिरिडीहPosted at: मार्च 29, 2025 गांडेय के आदिम जाति मोड़ पर सड़क हादसा, चार लोग हुए घायल
भरत मंडल/न्यूज़ 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय थाना क्षेत्र के आदिम जाति मोड़ के पास शुक्रवार शाम सड़क हादसे में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं. घटना शुक्रवार शाम करीब 8 बजे की है, जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि चंपरा गांव के रहने वाले तीन भाई-बहन, जिनमें अनिमा टुडू, सुजीत टुडू और अनुपमा टुडू शामिल हैं. गिरिडीह से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान कुसुंभा गांव का प्रकाश कोल अपनी बाइक से महेशमुंडा जा रहा था. तभी आदिम जाति मोड़ के पास दोनों बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत गांडेय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गांडेय सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. जहां घायलों का इलाज जारी हैं.