न्यूज11 भारत
रांचीः विगत एक महीने से भी ज्यादा समय से देश के पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं. सभी पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन का अभी तक कोई भी सही नतीजा नहीं निकल पाया है. यह आदोलन अभी भी जारी है. लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि रेसलर साक्षी मलिक ने इस आंदोलन से हटने का फैसला किया है. इस खबर से धरने पर बैठे पहलवानो को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों की मानें तो साक्षी मलिक धरने पर से हटने के बाद वापस रेलवे की नौकरी पर लौटने वाली है.
इस मामलें पर गृह मंत्री से मिल चुका है आश्वासन
गौरतलब है कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं. इस मामले को लेकर 3 जून को पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी. अमित शाह ने पहलवानों को आश्वासन दिया था कि कानून के तहत इन आरोपों की जांच की जायेगी और दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. माना जा रहा है कि होम मिनिस्टर से आश्वासन मिलने के बाद ही साक्षी मलिक ने यह फैसला लिया है. माना जा रहा है कि साक्षी मलिक के धरने से हटने के बाद और भी पहलवान आंदोलन से हट सकते हैं.
जाने क्या था पहलवानों का मामला
बता दें कि21 अप्रैल को 7 महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इन शिकायतों के आधार पर 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के दो मामले दर्ज किये थे. पहली प्राथमिकी पॉक्सो एक्ट के तहत नाबालिग द्वारा लगाये गये आरोपों के आधार पर दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी एफआईआर अन्य पहलवानों द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित है. इस मामलें में पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण ही पहलवान जंतर-मंतर में धरने पर बैठे हुए हैं.