Sunday, Jul 6 2025 | Time 07:43 Hrs(IST)
  • एलन मस्क ने की नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा, ट्रंप को देंगे सीधी चुनौती
देश-विदेश


आंदोलन से हटी पहलवान साक्षी मलिक, रेलवे की नौकरी पर लौटेंगी

जून को पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी
आंदोलन से हटी पहलवान साक्षी मलिक, रेलवे की नौकरी पर लौटेंगी

न्यूज11 भारत


रांचीः विगत एक महीने से भी ज्यादा समय से देश के पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं. सभी पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन का अभी तक कोई भी सही नतीजा नहीं निकल पाया है. यह आदोलन अभी भी जारी है. लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि रेसलर साक्षी मलिक ने इस आंदोलन से हटने का फैसला किया है. इस खबर से धरने पर बैठे पहलवानो को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों की मानें तो साक्षी मलिक धरने पर से हटने के बाद वापस रेलवे की नौकरी पर लौटने वाली है.



 

 

इस मामलें पर गृह मंत्री से मिल चुका है आश्वासन

गौरतलब है कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं. इस मामले को लेकर 3 जून को पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी. अमित शाह ने पहलवानों को आश्वासन दिया था कि कानून के तहत इन आरोपों की जांच की जायेगी और दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. माना जा रहा है कि होम मिनिस्टर से आश्वासन मिलने के बाद ही साक्षी मलिक ने यह फैसला लिया है. माना जा रहा है कि साक्षी मलिक के धरने से हटने के बाद और भी पहलवान आंदोलन से हट सकते हैं. 

 

जाने क्या था पहलवानों का मामला

बता दें कि21 अप्रैल को 7 महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष  बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इन शिकायतों के आधार पर 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के दो मामले दर्ज किये थे. पहली प्राथमिकी पॉक्सो एक्ट के तहत नाबालिग द्वारा लगाये गये आरोपों के आधार पर दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी एफआईआर अन्य पहलवानों द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित है. इस मामलें में पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण ही पहलवान जंतर-मंतर में धरने पर बैठे हुए हैं. 

 
अधिक खबरें
ChatGPT निकला ‘झोला छाप डॉक्टर’: बच्चे को बताई गलत बीमारी, अस्पताल में निकली Anxiety Attack की सच्चाई
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 6:09 PM

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आंख बंद कर भरोसा करना अब खतरनाक साबित होने लगा है. हाल ही में एक 14 वर्षीय स्कूली बच्चे को पेट में तेज़ दर्द की शिकायत हुई, तो उसके माता-पिता ने डॉक्टर के पास ले जाने से पहले ChatGPT से सलाह ली लेकिन जो जवाब मिला, उसने उन्हें गलत दिशा में भेज दिया.

भगोड़े नीरव मोदी के भाई और PNB घोटाले के आरोपी नेहल मोदी को अमेरिका में किया गिरफ्तार, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:56 PM

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के प्रमुख आरोपी नीरव मोदी के भाई नेहल दीपक मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा संयुक्त रूप से दायर अपील पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा 4 जुलाई 2025 को की गई. इस गिरफ्तारी को भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले की जांच में एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक और कानूनी सफलता माना जा रहा है.

हिंदी विरोध ने ठाकरे बंधुओं को लाया करीब. 'मराठी एकता' रैली में 20 वर्षों के बाद दिखे एक मंच पर
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:01 PM

हिंदुत्व के बल पर महाराष्ट्र में राज करने वाली शिवसेना हिंदी के खिलाफ मोर्चा कर खोल कर राजनीति कर रही है. उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को अब उन सिद्धांतों से कोई मतलब नहीं है, जिसके बल पर उसका खौफ पाकिस्तान तक में हुआ करता है. अब तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना सिर्फ राजनीति करने वाली पार्टी बन कर रहा गयी है.

केसी वेणुगोपाल से मिलने पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:01 PM

स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से कि मुलाकात.

चीन को झटका देने के लिए अर्जेंटीना पहुंच गये पीएम मोदी, लिथियम पर कर सकते हैं बड़ी डील
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 2:32 PM

5 देशों की राजनयिक यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री मोदी की सवारी अर्जेंटीना पहुंच गयी है. दो देशों घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा के बाद पीएम अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एजीजा पहुंच गये हैं. एजीजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदा