Wednesday, Aug 13 2025 | Time 00:54 Hrs(IST)
झारखंड


"हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित, विधायक प्रदीप प्रसाद ने वितरित किए 4000 तिरंगे

तिरंगे का सम्मान और संदेश हर घर तक पहुंचाना सभी का कर्तव्य : विधायक

प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान पूरे उत्साह के साथ चलाया जा रहा है. इसी क्रम में हज़ारीबाग सदर विधानसभा के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के कार्यालय में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी 8 मंडलों के अध्यक्षगण एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाना और प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना था.

 

इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी 8 मंडल अध्यक्षों को 500-500 तिरंगे झंडे प्रदान किए, जिससे कुल 4000 तिरंगे वितरित हुए. इन झंडों का वितरण इस संकल्प के साथ किया गया कि हर मंडल में घर-घर तिरंगा पहुंचे और यह अभियान ऐतिहासिक रूप से सफल हो. कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की.

 

उन्होंने कहा कि प्रदीप प्रसाद ने सभी मंडल अध्यक्षों को झंडा वितरण कर हर व्यक्ति तक झंडा पहुंचने का कार्य किया है,जिसके लिए उन्हें बहुत बहुत बधाई.हर घर तिरंगा केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि हर भारतीय के दिल में देश के प्रति प्रेम और गर्व का प्रतीक है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ यह कार्य करें और लोगों को तिरंगा फहराने के महत्व के बारे में जागरूक करें. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा-

हर घर तिरंगा कार्यक्रम समाज के हर वर्ग तक पहुंचे, इसी सोच के तहत यह झंडा वितरण किया गया है. मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बारीकी से करें, उसे ऐसे स्थान पर फहराएं जहां पर्याप्त रोशनी हो, और यदि रोशनी नहीं है तो उसे शाम से पहले सम्मानपूर्वक हटा लें. राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है, इसे सदैव गर्व और सम्मान के साथ फहराना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल एक सरकारी पहल नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्पण व्यक्त करने का एक अवसर है, जिसमें हर नागरिक को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.

 

 मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिश श्रीवास्तव, के.पी. ओझा, सुंदेश चन्द्रवंशी, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला, भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह राठौर, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेन्द्र राम, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रेणुका साहू, जिला मंत्री रीतलाल यादव, सदर पूर्वी मंडल अध्यक्ष कृष्णा मेहता, सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रणधीर पाण्डेय, कटकमसांडी पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, दारू मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, कटकमदाग पूर्व मंडल अध्यक्ष कविन्द्र यादव, कटकमदाग मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उप प्रमुख विमल गुप्ता, भाजपा नेता मनोज सिन्हा, मनीष ठाकुर, बलराम शर्मा, वीरू साव, मुखिया नारायण कुशवाहा, अशोक राणा, विकास मेहता, विरेन्द्र ओझा, रामअवतार शर्मा, बिरजू रवि, सुमन राय सहित सदर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे.
अधिक खबरें
गंगा मंडल में 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना, 13 और 14 अगस्त को साहेबगंज के सभी स्कूल बंद करने का आदेश
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:43 PM

निचली गंगा मंडल-2, में 11 अगस्त को 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना है. ऐसी परिस्थिति में साहेबगंज जिला में वैसे सरकारी एवं निजी विद्यालय जो गंगा नदी के किनारे अवस्थित है और बाढ़ से प्रभावित है, 13 अगस्त और 14 अगस्त को बंद रहेंगे. इसको लेकर साहेबगंज डीसी ने आदेश जारी किया है. सभी बाढ प्रभावित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेशित किया जाता है कि इस आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे.

नेमरा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, देखें PHOTOS
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:24 PM

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी आज नेमरा पहुंचे. सामने खड़े थे हेमंत सोरेन—सफेद वेश-भूषा में, चेहरे पर अपार दुख और आंखों में अपने पिता की यादें. इस रूप में उन्हें देखकर डॉ. अंसारी की आंखें भी नम हो गईं. उन्होंने कहा कि "सर, मैंने आपको इस रूप में कभी नहीं देखा. ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि यह वेश-भूषा किसी को ना पहननी पड़े." डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन हमारे राम से भी बढ़कर हैं, और मैं उनका हनुमान हूं. हर दुख में, चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहूंगा. इस मुलाकात के दौरान डॉ इरफान अंसारी काफी भावुक दिखे. उन्होंने मुख्यमंत्री को सांत्वना दी.

कल राजधानी रांची के इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, देख लें पूरी डिटेल्स
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 7:27 PM

विद्युत शक्ति उपकेंद्र -पॉलीटेक्निक में पावर ट्रांसफार्मर, वीसीबी, बसबार इत्यादि में 13 अगस्त 2025 को सामान्य अनुरक्षण कार्य किया जाएगा.

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 92वीं बैठक में शामिल हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 6:42 PM

प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की 92वीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने राज्य में वित्तीय समावेशन एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बैंकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

चान्हों अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई, ACB को जवाब दाखिल करने का निर्देश
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 5:56 PM

घूस लेने के मामले में चान्हों अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने ACB को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. बता दें कि आरोपी पर आरोप गठित होना है. इससे पूर्व बेंजामिन कुजूर ने खुद पर लगे आरोप को मुक्त कराने के लिए डिसचार्ज पिटीशन दाखिल किया है.