Saturday, Jul 19 2025 | Time 07:53 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
देश-विदेश


शिक्षा विभाग में नौकरी करने का आया शानदार मौका, 12वीं पास उम्मीदवार कर सकते है अप्लाई, 63,000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी

शिक्षा विभाग में नौकरी करने का आया शानदार मौका, 12वीं पास उम्मीदवार कर सकते है अप्लाई, 63,000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है, तो यह खबर आपके सपने को साकार करने में मदद करेगी. राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान में LDC के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इमे 10 पदों पर लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए लिए पुरुष और महिलाएं दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इस भर्ती में भाग लेने के लिए फॉर्म 25 जनवरी से शुरू हो गए है और इसमें आवेदन करने की अंतिम डेट 14 फरवरी 2025 है.

 

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन देने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं दिव्यांग SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा.

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु इस भर्ती में भाग लेने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. इसमें उम्मीदवारों की आयु की गणना 14 फरवरी 2025 की आधार पर की जाएगी. आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.

 

शैक्षणिक योग्यता और सैलरी

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. इसके साथ उम्मीदवारों को कंप्यूटर टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए. इस भर्ती में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को 19900 रुपए से लेकर 63200 रुपये तक सैलरी मिलेगी.

 

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में सिलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को इसकी चयन प्रक्रिया जानना काफी जरूरी है. इसमें उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, टाइपिंग टेस्ट और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद अंत में मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा.

 

कैसे करें अप्लाई

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट में फॉर्म भरना होगा. लेकिन सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले जारी की हुई आधिकारिक नोटिस को पढ़ लें. आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार सही-सही अपनी जानकारी भरें. इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. इसके बाद आप अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भरें. इसके बाद अंत में आपको फॉर्म सबमिट कर देना है. 

 

 


 

 
अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:13 AM

18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र का समर्पण करेंगे. इस दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल्के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर एक बार फिर ईडी का छापा
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:49 AM

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज तड़के छापा मारा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले से संबंधित बताई जा रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब ईडी ने बघेल के ठिकानों पर दबिश दी हो

भारत के वो रेलवे स्टेशन, जो बिना उड़ान के करा सकता है विदेश की सैर, जानिए कहां से मिलेगी इंटरनेशनल ट्रेन यात्रा का अनुभव
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:07 PM

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना फ्लाइट के भी विदेश घूमा जा सकता है? वो भी सिर्फ ट्रेन से! भारत में कुछ ऐसे खास रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो न केवल हमारे देश के भीतर यात्रा का जरिया है बल्कि पड़ोसी देशों की सैर का भी आसान रास्ता खोलते हैं. इन स्टेशनों के जरिए आप नेपाल, बांग्लादेश और पहले पाकिस्तान तक भी ट्रेन या पैदल यात्रा कर सकते थे.

झाड़ग्राम में ट्रेन से कटकर 3 हाथी की मौत, बांस्तोला स्टेशन के पास की घटना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 12:56 PM

पश्चिम बंगाल के मानिकपरा रेंज अंतर्गत रमरमा बिट पर बांस्तोला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की चपेट में तीन हाथियों की मौत हो गई. घटना आज, शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे बताई गई. दो हाथी का बच्चा और एक वयस्क हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से लूटा मोबाइल, वीडियो देखकर चकरा जाएगा आपका दिमाग
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:02 AM

सोशल मीडिया में आये दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता हैं. ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, जिसमें एक चलती ट्रेन से मोबाइल फोन की लूट होती दिखाई दे रही है. इस घटना में लुटेरा ट्रेन के बाहर खड़ा है, जबकि पीड़ित व्यक्ति उसकी ओर बढ़ने की कोशिश नहीं कर सकता क्योंकि ट्रेन की गति बहुत तेज है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,