न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: गढ़वा जिले के सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बता दें, यह पूरा मामला पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के पांडू गांव का है जहां बुंधु विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति की पत्नी निर्मला देवी से साथ आपस में कुछ बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद आक्रोशित होकर महिला ने घर में रखे कीटनाशक दवा खा लिया.
ड्यूटी का समय खत्म हुआ बोलकर निकलते बने डॉक्टर
जब इसकी जानकारी घर के अन्य परिजनों को हुई. तो उन्होंने महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर नौशाद ने महिला को इलाज करने से साफ मना कर दिया. इसपर परिजनों ने उनके सामने काफी देर तक महिला की इलाज के लिए मिन्नते की लेकिन डॉक्टरों ने परिजनों को यह कहा और वे वहां से निकलते बने कि उनकी ड्यूटी का समय खत्म हो गया है. जब दूसरे चिकित्सक आएंगे तब इलाज होगा. इस दौरान महिला काफी देर तक मौत और जिंदगी के बीच लड़ती और तड़पती रही लेकिन सामने कोई डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आया और अंत में महिला ने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
इधर, इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बड़ी उम्मीद से पलामू छोड़कर महिला को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन यहां डॉक्टरों की लापरवाही ने महिला की जान ले ली. महिला काफी देर तक मौत और जिंदगी के बीच जूझती रही लेकिन कोई डॉक्टर उसे देखने के लिए नहीं आया. इस बीच उनसे दम तोड़ दिया. वहीं इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अफने कब्जे में लिया. और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस मामले की जानकारी गढ़वा डीसी को भी दी गई थी. वहीं, इस संबंध में उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार को सूचना दे दी गई है उन्होंने कहा कि डॉ टी पियूष को बेहतर इलाज के लिए मरीज के पास भेजा गया. लेकिन मरीज के पास कोई चिकित्सक नहीं पहुंचे. जिससे 40 वर्षीय महिला निर्मला देवी की मौत हो गई.