राजन पाण्डेय/न्यूज11 भारत
गुमला /डेस्कः गुमला के बेंदोरा गांव में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं. मामला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा स्थित अखरा के पास का हैं. जहां अपने ही घर में 28 वर्षीय नीलिमा लकड़ा, पति रितेश उरांव ने गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यान रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर नोकझोंक होती रहती थी, जिसे इस घटना का संभावित कारण माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार, नीलिमा लकड़ा हाल ही में अपने बेटे ऋषभ उरांव से मिलकर रांची से लौटी थीं, जो वहां पढ़ाई करता है.
गुरुवार को साप्ताहिक बाजार से लौटने के बाद नीलिमा और उनके पति रितेश उरांव एक ही कमरे में थे. रात को परिवार के सभी सदस्यों ने साथ खाना खाया और सोने चले गए. शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे नीलिमा लकड़ा ने घर में रखे एक बक्से पर चढ़कर लकड़ी के कोरो में चुनरी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना के एसआई दिनेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. बेंदोरा मुखिया सुशील दीपक मिंज भी घटनास्थल पर उपस्थित थे. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.