झारखंड » पाकुड़Posted at: मई 26, 2025 पति की लंबी आयु की कामना को लेकर सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए सोमवार को वट सावित्री का व्रत रखते हुए बरगद पेड़ की पूजा की और आशीर्वाद लिया. मान्यता के अनुसार यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावित्री नाम की महिला ने अपने सुहाग यानि पति के प्राणों की रक्षा के लिए वट वृक्ष के नीचे यमराज की पूजा की, जिससे प्रसन्न होकर यमराज ने सत्यवान की आयु बढ़ा दी. सुहागन स्त्रियां सावित्री की तरह वटवृक्ष के नीचे पूजा करती हैं और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. सोमवार को कंबाइंड बिल्डिंग रोड स्थित वनस्पति उद्यान में पंडित प्रह्लाद मिश्रा ने सुहागिन महिलाओं को वट वृक्ष की पूजा अर्चना करवा कर कथा सुनाई.