न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के बांदा से एक बार फिर पति पत्नी के बीच का विवाद सामने आया है. पति ने अपने पत्नी के उपर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी किसी प्रेमी के संग संबंध रखती है. पति का आरोप है कि पत्नी मेरठ हत्याकांड का डर दिखा कर 30 टूकड़े करने का धमकी देती है. वहीं पत्नी ने आरोप झूठा बताते हुए कहा है कि पति जूआरी है और घर पर पैसा नहीं देता है.
यह मामला यूपी के बांदा के गिरवा गांव की है जिसमें जगबंदन नाम का एक शख्स ने कहा है कि उसकी पत्नी किसी और से प्रेम करती है और उसके नाम की टैटू भी गुदवा रखी है. जब उसने इसपर एतराज जताया तो पत्नी ने कहा कि बीच में आए तो तुम्हारे 15 नहीं 30 टूकड़े करूंगी.
खबरों से पता चला है कि गिरवा थाना के निवासी पाठक ने एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत दर्ज की कि उसे बार-बार पत्नी के द्वारा धमकी दिया जा रहा है. पत्नी कहती है कि 30 टूकड़े कर दूंगी तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. जहां मन वहां जाउंगी ज्यादा करोगे तो प्रेमिका के साथ मिलकर तेरा बुरा हाल कर दूंगी.