न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार के धनी व्यक्ति के नाम से विख्यात हैं अनिल अग्रवाल, बिहार ही नहीं बल्कि देश के 100 सबसे अधिक धनी लोगों में शुमार हैं. वर्ल्ड फेमस मैगजीन फोर्ब्स ने अग्रवाल की संपत्ति 2.5 बिलियन बताई गई है. फोर्ब्स की सूची के अनुसार अनिल अग्रवाल देश में 97वां सबसे अमीर व्यक्ति है. दुनियां में उनका नंबर 728वां आ रहा है. उद्योगपति अनिल अग्रवाल ओद्योगिक क्षेत्र में काफी पिछड़े माने जाने वाले बिहार से आते हैं. अब इनका कारोबार देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. इनकी पढ़ाई पटना से एक मिलर हाई स्कूल से हुई थी. अनिल अग्रवाल बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के फैन हैं. अपने जीवन के 75 साल पूरे करने वाले अग्रवाल का बचपन पटना में बीता है. अभी ये लंदन में रहते हैं. अनिल अग्रवाल के पिता द्वारिका प्रसाद अग्रवाल एल्युमिनियम कंडक्टर के छोटे व्यवसायी थे. शुरुआती दिनों में पिता के बिजनेस में अनिल अग्रवाल ने हाथ बंटाया. युवावस्था मे आते ही वे बड़े बिजनेस की संभावना की तलाश में मुंबई निकल गए.
वेदांता रिसोर्सेस लिमिटेड के चेयरमेन अनिल अग्रवाल अपने हर जरुरी काम से पहले दही व चीनी खाते हैं. बिहार में दही औऱ चीनी से शुरुआत करने को बहुत ही शुभ माना जाता है. सोशल मिडिया में हमेशा से सक्रीय रहने वाले अनिल अग्रवाल कुछ दिन पहले ही पोस्ट किया था कि कोई भी भाषण देने से पहले वे दही व चीनी जरूर खाते हैं. उनका कहना है कि मेरे लिए ये सिर्फ एक परंपरा नहीं बल्कि मां का आशीर्वाद है.