क्राइमPosted at: जून 15, 2024 शराब फैक्ट्री में 50 से भी ज्यादा बच्चे काम करते मिले वो भी 15 साल से कम के, 15-15 घंटे करवाते हैं काम

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे रायसेन जिले में पुलिस ने एक शराब फैक्ट्री में छापा मारा तो यहां पर शराब बनाने के काम में 50 से भी ज्यादा बच्चे संलिप्त थे और सभी बच्चों की उम्र 15 साल या उससे कम की रही होगी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इसकी जानकारी देते हुए NCPCR (राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग) के अध्यक्ष प्रियंक कानुनगो ने कहा कि उन्हें बचपन बचाओ आंदोलन एनजीओ से शिकायत मिली है कि रायसेन जिले में एक शराब फैक्ट्री में बच्चो से मजदूरी करवाई जा रही थी. 50 से अधिक बच्चे यहां शराब बनाने में लगे हुए थे सारे बच्चों को स्कूल बस से लाया जाता था. स्कूल बस भी यहां खड़ी मिली है. सारे बच्चे को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है. काम करने वाले इन बच्चों को बेहद कम मजदूरी दिया जाता है. 15-15 घंटे काम करवाया जाता है जहां 5 मीनट भी खड़ा रहना हमारे आपके लिए दुर्लभ है. उन्होने कहा कि बाल आयोग इस मामले को अंजाम तक लेकर जाएगा औऱ अपराधियों को उचित सजा दिलवाई जाएगी. कानुनगो ने बताया कि आयोग इस बात को सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा और साथ ही बच्चों का पुनर्वास व मुवावजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. इन सबकी निगरानी भी आयोग खुद करेगा.