न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: आखिरकार यह कैसा गठबंधन है जिसमें हर दल गठबंधन धर्म निभाने की बात कर रहा है. लेकिन चुनाव में सभी अकेले-अकेले दिखाई दे रहे हैं. अगर चुनाव लड़ने से पहले दलों के बीच समन्वय नहीं बन पा रहा, तब चुनाव जीतने के बाद भला पीएम के नाम पर सहमती बनाना और देश चलाना कितनी बडी चुनौती साबित होने वाली है. हम बात INDIA गठबंधन की कर रहे हैं. जिनमें पहले चरण के चुनाव में ही मतभेद साफ नजर आ रहा है. पहले चरण का चुनाव सिंहभूम, लोहरदगा, खूंटी और पलामू में होने वाले हैं. इसमें बात करें अगर खूंटी और लोहरदगा की बात करें तो खूंटी से गठबंधन के उम्मीदवर कांग्रेस पार्टी के कालीचरण मुंडा प्रत्याशी घोषित किये गए जबकि लोहरदगा से कांग्रेस ने सुखदेव भगत को उम्मादवार बनाया. सिंहभूम में JMM ने जोबा मांझी को उतारा और पलामू में RJD ने ममता भुंईया का टिकट कन्फर्म किया.
पहले फेज की सीटों पर घमासान
पहले फेज की सीटों पर बात करें तो खूंटी और लोहरदगा में जहां INDI गठबंधन में यह सीटें कांग्रेस के खाते में गयीं. लेकिन दोनों ही सीटों पर JMM के दावेदारों ने नामांकन कर डाला. लोहरदगा में तो JMM के सिटींग विधायक चमरा लिंडा ने नामांकन कर दिया. वहीं खूंटी से JMM के पूर्व विधायक बसंत लोंगा ने नामांकन कर दिया. गंभीर बात यह है कि JMM के शीर्ष नेताओं का दावा है कि उन्होंने काफी प्रयास किया लेकिन उनकी बात नहीं मानी गयी.
पलामू में ममता भुंईया को कांग्रेस का साथ नहीं
एक तरफ कांग्रेस पार्टी और RJD में पलामू सीट को लेकर सीटों के बंटवारे तक काफी खींचतान रही. लेकिन उसके बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गयी. लेकिन जिस सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती थी, जहां जीत का दावा कर रही थी, मजबूत आधार की ताल ठोंक रही थी उसी सीट पर कांग्रेस ने ममता भुंईया को बिलकुल अकेला छोड़ दिया. कांग्रेस प्रदेश कमिटी से लेकर शीर्ष नेताओं और स्टार प्रचारकों ने पलामू में एक भी सभा नहीं की. ममता भुंईया के साथ मिथलेश ठाकुर, कल्पना सोरेन और राज्य के सीएम चम्पाई सोरेन जरुर नजर आए.
अन्य सीटों पर भी घमासान
बाकी अगर अन्य सीटों की बात करें तो कोडरमा से (लेफ्ट) भाकपा माले को गठबंधन ने टिकट दिया और वहां से बिनोद सिंह को प्रत्याशी बनाया गया. लेकिन वहां से भी JMM के पूर्व विधायक जेपी वर्मा ने नामांकन कर दिया. वहीं राजमहल सीट से JMM के ही सिटींग सांसद विजय हांसदा के खिलाफ JMM के कद्दावर नेता लोबिन हेम्ब्रम ने नामांकन कर दिया है. अब JMM की कार्रवाई भी अलग-अलग लोगों पर अलग-अलग होती दिखाई दे रही है. एक तरफ जहां बसंत लोंगा को निष्कासित कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ विधायक चमरा लिंडा को केवल निलंबित कर दिया गया है. वहीं जेपी वर्मा को भी शनिवार को निलंबित कर दिया गया है.