न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जामने में ज्यादातर लोग रेडीमेड कपडे ही पहनते है. लेकिन कुछ लोग आज भी टेलर के पास जाकर अपने लिए कपड़े सिलवाते है. उन्हें रेडीमेड कपडे पहनना अच्छा नहीं लगता है. उत्तर प्रदेश से इससे ही मिलता-जुलता एक मामला सामने आया है, जिसे सुनने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. यहां एक ग्राहक अपने टेलर से कपड़े देर से मिलने पर उसके ऊपर इतना आग बबूला हो गया कि उसने गुस्से में टेलर के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
यह हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का है. यहां मंडावर थाना क्षेत्र के खिन्नी गांव में एक ग्राहक अपने टेलर से कपड़े देर से मिलने पर उसके ऊपर इतना आग बबूला हो गया कि उसने गुस्से में टेलर के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि टीकम नाम का ग्राहक 10 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 10 बजे सुरेंद्र नाम के टेलर की दुकान पर अपने सिले हुए कपड़े लेने के लिए गया था. वहां दुकान में काम कर रहे टेलर ने टीकम से थोड़ी देर इंतजार करने को कहता है.
ऐसे में वह कुछ देर दुकान में खड़ा रहा, लेकिन इसने दोबारा जीशान से अपने कपडे मांगे तब जीशान ने उसे और इन्तजार करने को कहा. ऐसे में टीकम को गुस्सा आया और उसने दूकान में रखें कैंची को उठाया और जीशान के सर पर जोरदार हमला कर दिया. ऐसे में टीकम और जीशान के बीच जबरदस्त मारपीट हुई. इसमें जीशान बहुत बुरी तरह घायल हो गया. किसी स्थानीय व्यक्ति ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल जीशान को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
टीकम को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी टीकम को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जाएगी.