Friday, Jul 18 2025 | Time 19:22 Hrs(IST)
  • डॉ इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर किया पलटवार, कहा- इंसानियत पर राजनीति ना करें
  • डॉ इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर किया पलटवार, कहा- इंसानियत पर राजनीति ना करें
  • AI कैमरों की मदद से खोये परिजनों से मिल रहे कांवरिये, डिजिटल सुविधा से कांवरियों को मिल रही बड़ी राहत
  • AI कैमरों की मदद से खोये परिजनों से मिल रहे कांवरिये, डिजिटल सुविधा से कांवरियों को मिल रही बड़ी राहत
  • व्यवसायी विनय सरावगी और उनके परिवार के सदस्यों पर धोखाधड़ी का आरोप, आलोक कुमार गुप्ता ने दर्ज कराया मामला
  • व्यवसायी विनय सरावगी और उनके परिवार के सदस्यों पर धोखाधड़ी का आरोप, आलोक कुमार गुप्ता ने दर्ज कराया मामला
  • प्रभारी वनपाल रोहित कुमार पंडित के नेतृत्व में कुएं से रेस्क्यू कर बाहर निकाली गयी लोमड़ी, छोड़ा जंगल में
  • प्रभारी वनपाल रोहित कुमार पंडित के नेतृत्व में कुएं से रेस्क्यू कर बाहर निकाली गयी लोमड़ी, छोड़ा जंगल में
  • नाबार्ड के द्वारा बहुत जल्द लॉन्च होगा E-KCC, किसानों को 3 से 4 दिनों में मिलेगा लाभ: शिल्पी नेहा तिर्की
  • नाबार्ड के द्वारा बहुत जल्द लॉन्च होगा E-KCC, किसानों को 3 से 4 दिनों में मिलेगा लाभ: शिल्पी नेहा तिर्की
  • रातु अंचल कार्यालय में रांची डीसी ने किया औचक निरीक्षण, हड़कंप मचते ही दलाल हुए फरार
  • रातु अंचल कार्यालय में रांची डीसी ने किया औचक निरीक्षण, हड़कंप मचते ही दलाल हुए फरार
  • 1250 करोड़ अवैध खनन मनी लॉन्ड्रिंग केस: आरोपी दाहू यादव को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
  • 1250 करोड़ अवैध खनन मनी लॉन्ड्रिंग केस: आरोपी दाहू यादव को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
  • झारखंड शराब घोटाला: अरुण पति त्रिपाठी और आशीष सौरभ केडिया की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई, ACB ने मांगा समय
झारखंड


राजकीय श्रावणी मेला, 2025 को लेकर DC व SP की संयुक्त अध्यक्षता में साप्ताहिक प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन

श्रावणी मेला के दौरान कुल 8,70,053 देवतुल्य श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का किया जर्लापण- उपायुक्त
राजकीय श्रावणी मेला, 2025 को लेकर DC व SP की संयुक्त अध्यक्षता में साप्ताहिक प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग की संयुक्त अध्यक्षता में आज दिनांक-17.07.2025 को आर एल सर्राफ स्थित अस्थाई मीडिया सेंटर में राजकीय श्रावणी मेला, 2025 से संबंधित प्रथम साप्ताहिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान मौके पर सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी मीडिया संस्थानों का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया. इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 564 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के अलावा 9650 पुलिस बल की संख्या में प्रतिनियुक्त किये गये हैं. साथ ही 04 सीआरपीएफ की कम्पनी, 02 पुलिस अधीक्षक, सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं. आगे मेला में 101 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. साथ ही मेला में कार्यरत कुल चिकित्सकों की संख्या 81 एवं पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 449 है. वहीं सामान्य एम्बूलेंस 24, 108 एम्बुलेंसों की संख्या 26 एवं जीप की संख्या 05 है. 25620 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी एवं 20188 मरीजों का चिक्तिसकीय ईलाज किया गया.
 
इसके अलावे प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि श्रावणी मेला, 2025 में दिनांक-10.07.2025 से अब तक कुल 8,70,053 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है. साथ हीं शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 14958 श्रद्धालु शामिल हैं. आगे उन्होंने बाबा मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक-11.07.2025 से दिनांक-15.07.2025 तक बाबा मंदिर की कुल आय 50,54,784.00 रूपये रहे, जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है. साथ हीं मंदिर दान काउंटर से 00 ग्राम सोने का सिक्का 00, चाँदी का सिक्का 10 ग्राम का 81, चाँदी 05 ग्राम का सिक्का 00 अदद बिक्री की गई एवं शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 60 प्रतिशत 38,89,080.00 रूपये है. वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु 765 सीसीटी कैमरा, 200 ए0आई0 कैमरा, व 10 ड्रॉन कैमरा कार्यरत हैं. वहीं इस श्रावणी मेला में ऑनलाईन चैट बोर्ड क्यू आर कोड से 113 प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया गया. इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवासन हेतु 02 टेन्ट सीटी बनाये गये हैं, जिनमे कोठिया टेंट सीटी 1500 बेड की क्षमता व बाघमारा टेंट सीटी में 350 बेड की क्षमता के अलावा आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. आगे प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 34 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में दिनांक-11.07.2025 से दिनांक-15.07.2025 तक कुल 20,188 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया है, जिनमें से 13,666 पुरूष, 5,656 महिलाएँ एवं 566 बच्चे शामिल हैं. साथ हीं परिवहन विभाग द्वारा निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 37,05,725.00 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली दिनांक 01.07.2025 से 15.07.2025 तक 254.40 लाख रूपये की प्राप्ति हुई है. इसके अलावे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 31 सूचना केन्द्र बनायें गऐ हैं, जहां 11,599 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया है, जिनमें से 7621 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है. साथ हीं सूचना केन्द्रों में कुल 192, 3 बाईक उद्घोषक, 02 टोटो की प्रतिनियुक्ति के अलावा 06 सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनाया गया है. वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में शिवधुन का संचालन एवं चल कांवरियां शिव के धाम थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रर्दशन का आयोजन किया गया है, जहां रोजाना 15-17 हजार लोगों का आगमन हो रहा है. वहीं राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान शिवगंगा व जलसार में 02 वाटर प्रोजेक्सन एण्ड लेजर शो, बाबा मंदिर व टॉवर हेतु 02 थ्री डी मैपिंग शो, 13 स्थलों पर वी0आर0 के माध्यम से बाबाधाम की पौराणिक कथा से संबंधित जानकारी देती है एवं 27 चिन्ह्ति स्थलों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सम्पूर्ण विडियो प्रस्तुत की जाती है. आगे उन्होंने जानकारी दी गयी कि विद्युत विभाग द्वारा अस्थायी विद्युत से कुल 17,29,41.00 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ हैं एवं 473 शिकायतों के अलाव 39 स्थलों पर विद्युत नियंत्रण कक्ष, 10 विद्युत शक्ति उपकेन्द्र व 02 आपाताकालीन दल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. साथ ही नगर निगम द्वारा दिनांक- 16.07.2025 तक कुल 40,13,500.00 रूपये का राजस्व का संग्रहण किया गया है. इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.  
 
इसके अलावा प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 21 अस्थाई ओपी एवं 13 यातायात ओपी सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर बनाया गया है. साथ हीं एटीएस की टीम, बम डिस्पोजल की टीम, डॉग स्वाक्वायड, क्यूआरटी टीम, 43 पुलिस उपाधीक्षक 93 पुलिस निरिक्षक, 723 सहायक पुलिस निरीक्षक, 1093 सशस्त्र एवं विभिन्न पुलिस बटालियनों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है. वहीं मंदिर परिसर इस हफ्ते कुछ मोबाईल बरामद किये गये हैं एवं कुछ पॉकेटमारों की गिरफ्तारी हुई है. 
 
इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा श्रावण माह के शेष बचे 03 सोमवारी को लेकर जानकारी दी गयी कि बहुतायात संख्या में कांवरियों के आगमन होने की उम्मीद जतायी गई. ऐसे में जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी अधिकारी पहले के हीं तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे. साथ हीं यहाँ आगन्तुक कांवरियों की सुविधा हेतु सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं. आगे उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में इसी लय और सभी के सहयोग के साथ कार्य करते हुए मेला का सफल संचालन करने व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित करने की बात भी कही गई.
 
प्रेसवार्ता के दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उप विकास आयुक्त पियुष सिन्हा, मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि व जनसम्पर्क कर्मी आदि उपस्थित थे.
 

 

 

 

अधिक खबरें
सीआईएसएफ ने वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम 2025 में जीते 64 मेडल
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:10 PM

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने अमेरिका के बर्मिंघम में 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स में भारत को गौरव दिलाया है. इस संबंध में सीआईएसएफ के अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि सीआईएसएफ ने वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम 2025 में जीते 64 मेडल जीते हैं. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने अमेरिका

ससमय राज्य में आरक्षण नियम के साथ नगर निकाय चुनाव करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी- प्रो. जानकी प्रसाद यादव
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:05 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति के तत्वाधान में लक्खीबागी स्थित सरना स्थल में सम्मान सह स्वागत समारोह आयोजन जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय के अध्यक्षता में तथा संचालन जिला सचिव पवन माइकल कुजूर ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरकट्ठा के पूर्व विधायक पूर्व आवास बोर्ड के अध्यक्ष एवं वर्तमान राज्य पिछड़ा आयोग

डॉ. इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर किया पलटवार, कहा- इंसानियत पर राजनीति ना करें
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 6:55 PM

झारखंड कांग्रेस नेता और विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोला है. एक सड़क हादसे को लेकर बयानबाजी तेज होने के बाद डॉ. अंसारी ने कहा कि "मानवता का मोल समझिए बाबूलाल जी, राजनीति के लिए इंसानियत का गला मत घोंटिए." डॉ. अंसारी ने कहा कि हादसे की जगह से भाजपा नेताओं की गाड़ियाँ और कार्यकर्ता गुजरे, लेकिन किसी ने घायल व्यक्ति की मदद करना जरूरी नहीं समझा. “क्या यही है भाजपा की संवेदनशीलता?” उन्होंने सवाल उठाया.

गांडेय में किसानों के बीच अरहर, उड़द और मूंगफली के बीजों का वितरण किया गया
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 6:50 PM

गांडेय प्रखंड परिसर स्थित कृषि कार्यालय में शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों के करीब 100 किसानों के बीच अरहर, उड़द और मूंगफली के बीज का वितरण किया गया. गांडेय, डोकीडीह, घाटकुल, फुलजोरी, दासडीह और रसनजोरी पंचायतों के किसान इस वितरण में शामिल हुए. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि विभाग से प्राप्त

ददई दुबे के निधन  पर जारंगडीह रेलवे साइडिंग में शोकसभा का आयोजन
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 6:44 PM

इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री तथा पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर जारंगडीह रेलवे साइडिंग के प्लेटफार्म नंबर 2 पर मजदूरों के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया. और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के रीजनल एवं कथारा