न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नया सप्ताह शुरू हो होने वाला है. यह सप्ताह कुछ राशियों के लिए शानदार रहने वाला है. वहीं कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतनी की जरुरत है. तो आइये जानते है कि मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का साप्ताहिक राशिफल.
मेष (Aries)
मेष राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है. इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प चरम पर होगा. साथ ही आप ऊर्जा और उत्साह में वृद्धि महसूस करेंगे. इस सप्ताह आप किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहें. नए काम को शुरू करने के लिए यह एक बढ़िया समय है. करियर के लिहाजे से भी यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. घर-परिवार का भी पूरा सहयोग मिलेगा.
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आप इस सप्ताह स्थिरता की भावना का अनुभव करेंगे. यह समय व्यावहारिक मामलों पर ध्यान केंद्रित और जिम्मेदारी लेने का यह अच्छा समय है. इस सप्ताह आप आस-पास के माहौल में सुरक्षा की तलाश करेंगे. यह सप्ताह आर्थिक दृष्टि से आपके लिए अनुकूल रहने वाला है.
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि वाले लोग इस सप्ताह जिज्ञासा और बौद्धिक ऊर्जा में वृद्धि का अनुभव करेंगे. आपका अगर कोई भी मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो आपसी समझौते से वो खत्म हो सकता है. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह अत्यधिक अनुकूल रहने वाला है.
कर्क (Cancer)
कर्क राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक साबित होगा. लेकिन सप्ताह शुरू होते ही कार्यक्षेत्र में किसी के साथ विवाद होने की आशंका है. आपका बजट अचानक से कुछ बड़े खर्च आने से गड़बड़ा सकता है. भावनाओं और आत्मनिरीक्षण का मिश्रण अनुभव करेंगे.
सिंह (Leo)
सिंह राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य भरा रहने वाला है. इस सप्ताह आपके कार्यों से बाधाएं दूर होने की संभावना है. साथ ही मनोकामनाएं भी पूरी होने की संभावना है. कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ साबित हो सकती है. सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर आप बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं
कन्या (Virgo)
कन्या राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. इस सप्ताह किसी भी कार्य में लापरवाही करने से आपको बचना चाहिए. लापरवाही से आपके बनते काम भी बिगड़ सकते हैं. आपको लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर अचानक जाना पड़ सकता है.
तुला (Libra)
तुला राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह गुडलक लेकर आया है. आपके जीवन में इस सप्ताह सौभाग्य दस्तक देता हुआ नजर आ रहा है. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति का सपना भी पूरा होनें की संभावना है. कोर्ट-कचहरी में चल रहे मामले में भी राहत मिल सकती है.
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक है. आपको इस सप्ताह अपने सोचे हुए कार्यों को समय से पूरा करने और उसमें अपेक्षित सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों को अपने सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलने की जरूरत है. आर्थिक दृष्टि से भी यह सप्ताह चुनौती भरा रहने वाला है.
धनु (Sagittarius)
धनु राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होने वाला है. आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन इस सप्ताह मिलने वाला है. सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी. कारोबार में लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है.
मकर (Capricorn)
मकर राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होनें वाला है. इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. जमीन से जुड़े विवाद को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. इस सप्ताह नौकरीपेशा लोग अपने कार्य किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़ें. वरना फिर आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह शुभ साबित होने वाला है. इस सप्ताह घर-परिवार में किसी बड़े मनोरथ के पूर्ण होने पर खुशी का माहौल रहने की संभावना है. साथ ही इस सप्ताह आपके द्वारा लिए गये निर्णय सही साबित होंगे. प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता मिलने की संभावना है.
मीन (Pisces)
मीन राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक साबित होगा. आपकी मेहनत का फल अपेक्षा से कम मिलने वाला है. जिसके कारण मन थोड़ा उदास रह सकता है. वजह की चीजों पर खर्च न करें. नहीं तो आपको बाद में आर्थिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है.