न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों मौसम लगातार करवट बदल रहा है. कभी बारिश तो कभी चिलचिलाती धूप से परेशान है देशवासी. इसी बीच IMD ने कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया हैं तो कुछ प्रदेशों में लू का अलर्ट जारी किया है. वहीं देश की राजधानी यानी की दिल्ली बात करे तो इधर भी IMD ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं IMD ने किन-किन राज्यों को लेकर अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों बारिश को लेकर ALERT
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी की IMD के 28 मार्च से लेकर 2 अप्रैल 2024 तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तराखंड इन सभी जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है.
देश के इन प्रदेशों में लू का ALERT
IMD के रिपोर्ट के अनुसार, 29 मार्च तक उत्तर आंतरिक कर्नाटक के विभिन्न भागों में लू चलने की उम्मीद है. जबकि सौराष्ट्र और कच्छ में भी आज लू चलने की आशंका है. IMD के मुताबिक, 29 मार्च तक गुजरात क्षेत्र, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर गर्म रातें होने की संभावना है. वाज़ कोंकण और गोवा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की उम्मीद जताई गई है.