न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः इस बार 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है नवरात्रि में नौ दिनों तक मां देवी दुर्गा के सभी अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. आपको बता दें, इन दिनों यानी कि नवरात्रि में रंगों का एक विशेष महत्व और अर्थ होता है. कहा जाता है कि नवरात्रि में मां के हर अलग-अलग नौ रूपों को 9 रंग समर्पित है. अगर आप मां देवी दुर्गा की विशेष कृपा चाहते है तो मां को समर्पित अगल-अलग नौ रंगों के वस्त्र धारण करके ही पूजा करें. तो आइए आपको बताते है नवरात्रि में मां के विभिन्न नौ रूपों को कौन-कौन से रंग समर्पित है...
पहला दिन- आपको बता दें, नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहने जाते है. माना जाता है कि इस दिन पीले रंग का कपड़ा पहनकर अघर पूजा-पाठ की जाती है तो माता रानी से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
दूसरा दिन- मां देवी दुर्गा के दूसरे रुप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा नवरात्रि के दूसरे दिन की जाती है. कहा जाता है कि हरा रंग मां ब्रह्मचारिणी को काफी पसंद है. इसलिए अगर आप नवरात्रि के दूसरे दिन हरे रंग का वस्त्र धारण कर पूजा-पाठ करेंगे तो मां की विशेष कृपा आप पर पड़ेगी.
तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा की पूजा नवरात्रि के तीसरे दिन की जाती है आप इस दिन भूरे रंग का वस्त्र धारण करें. ये रंग मां चंद्रघंटा की पसंद है और इसे धारण करके आप पूजा-पाठ करेंगे तो मां दुर्गा को खुश कर सकते हैं.
चौथा दिन- मां कुष्मांडा की पूजा नवरात्रि के चौथे दिन की जाती है. नारंगी (ऑरेंज) रंग मां कुष्मांडा को काफी पसंद होता है. इसलिए इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनकर आप मां दुर्गा की पूजा-पाठ करें.
पांचवां दिन- नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा-पाठ की जाती है. मां स्कंदमाता को सफेद रंग काफी पसंद है इस दिन सफेद रंग पहनना शुभ माना जाता है. इसलिए आप सफेद रंग का वस्त्र धारण करके ही मां स्कंदमाता की पूजा करें.
छठा दिन- मां कात्यायनी की पूजा नवरात्रि के छठे दिन की जाती है इस दिन को षष्ठी भी कहा जाता है. मां कात्यायनी को लाल रंग पसंद है इस दिन लाल रंग को काफी शुभ माना जाता है आप इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनकर मां दुर्गा की पूजा-पाठ करें.
सातवें दिन- सातवें यानी कि सप्तमी के दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां को नीला रंग पसंद है इसलिए इस दिन आप नीला रंग का वस्त्र कर पूजा करें. क्योंकि सप्तमी के दिन नीला रंग पहनना सबसे शुभ माना जाता है.
आठवें दिन- नवरात्रि के आठवें यानी कि अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. है. इस दिन गुलाबी रंग का कपड़ा पहनना शुभ माना जाता है और मां महागौरी को भी यह रंग काफी पसंद है तो आप इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर ही माता दुर्गा के इस रुप की पूजा करें.
महानवमी- आपको बता दें, नवरात्रि के नौवें यानि महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. बैंगनी रंग पहनना इस दिन बेहद शुभ माना जाता है. आप इस दिन बैंगनी रंग के कपड़े पहनकर ही मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें और इसके साथ ही इस दिन कन्याओं को खाना खिलाएं. आपको मां दुर्गा आपके पूजा का पूरा परिणाम देंगी.