झारखंडPosted at: जुलाई 09, 2025 निलंबित IAS विनय चौबे के करीबी विनय कुमार सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर, 20-20 हजार के दो निजी मुचलके पर मिली नियमित जमानत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाला मामले में निलंबित IAS विनय चौबे के करीबी विनय कुमार सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. उन्हें 20-20 हजार के दो निजी मुचलके पर नियमित जमानत मिली. विनय कुमार सिंह को ACB की विशेष कोर्ट ने जमानत दी. बता दें कि उन्हें पिछले दिनों कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली थी. जिसके बाद एसीबी की विशेष कोर्ट से वारंट जारी हुआ था. उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. राहत के लिए विनय कुमार सिंह ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने देश छोड़कर बाहर नहीं जाने, मोबाइल नंबर और घर का पता नहीं बदलने की शर्त पर जमानत प्रदान की है.