राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज11 भारत
नालंदा/डेस्कः- नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत धनेश्वर घाट स्थित बिग डाटा फिजिक्स क्लासेस में एक छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है, जिसमें एक शिक्षक छात्र को डंडे से बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षक छात्र के बाल पकड़कर गाली देते हुए उसकी पिटाई कर रहे हैं, जबकि अन्य स्टाफ भी वहां मौजूद हैं.संस्थान के संचालक निर्मल कुमार ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दो छात्रों के बीच क्लास में सीट को लेकर विवाद हुआ था. इसी को लेकर छात्रों को समझाया गया और हल्की पिटाई की गई. उन्होंने बताया कि दोनों छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया था, लेकिन एक छात्र ही अभिभावक के साथ आया, जबकि दूसरा पढ़ाई में अनुपस्थित रहा.
वहीं, पीड़ित छात्र सन्नी कुमार, जो सोहसराय थाना क्षेत्र निवासी मोती चौधरी का पुत्र है, को परिजनों ने इलाज के लिए मॉडल अस्पताल, बिहार शरीफ में भर्ती कराया. सन्नी ने बताया कि वह क्लास में बैठा था, तभी एक अन्य छात्र आकर बीच में बैठ गया. जब उसने किनारे बैठने को कहा तो उस छात्र के दोस्त ने उसे थप्पड़ मारा. जवाब में जब उसने भी मारपीट की, तो शिक्षक ने कैमरे से यह देख लिया और गला दबाकर पीटना शुरू कर दिया.35 सेकंड का वायरल वीडियो इस घटना की पुष्टि करता है, जिसमें छात्र के साथ मारपीट की बर्बरता स्पष्ट देखी जा सकती है.इस मामले पर बिहार थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि अब तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.