देश-विदेशPosted at: मार्च 09, 2025 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रविवार को सुबह के करीब 2 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया हैं. उन्हें दिल्ली के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें अब डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. बताया जा रहा है कि देर रात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द हुआ, इसी के बाद उन्हें रविवार को सुबह के समय फौरन एम्स में एडमिट कराया गया है. उन्हें लगभग देर रात को 2 बजे अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में निगरानी में रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, वह फिलहाल कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में हैं.