प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: जिले में वस्तानिया (आठवीं), फोकानियां (दसवीं) एवं संस्कृत बोर्ड 2024 तीनों परीक्षा जून में होगी. शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू है. डीइओ ने पांच परीक्षा केंद्र निर्धारित कर स्वीकृति के लिए झारखंड अधिविध परिषद (जैक) को पत्र भेजा है. वस्तानिया में सबसे अधिक 911, फोकानिया में 352 एवं संस्कृत बोर्ड में 349 विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए पंजीकृत किया गया है. कुल 1652 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल करने को लेकर वस्तानियां व फोकानियां में दो-दो एवं संस्कृत बोर्ड के लिए एक परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया गया है.
यहां बनाएं गए हैं परीक्षा केंद्र
सदर अनुमंडल के लिए वस्तानियां का परीक्षा केंद्र हिंदू प्लस टू स्कूल होगा. वहीं, फोकानियां के लिए केबी हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. संस्कृत बोर्ड के लिए एकमात्र श्री कृष्ण आरक्षी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र होगा. बरही अनुमंडल के लिए वस्तानियां का परीक्षा बरही प्लस टू स्कूल होगा. वहीं, फोकानियां के लिए प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बरही को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
31 मदरसा के विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
नजरुल उलूम सिरमा बड़कागांव, गुलशने तैयबा हरली, अरशदूल उलूम नवादा विष्णुगढ़, अरबिया रजाए-एमुस्तफा चानो, बिष्णुगढ़, मदरसातुल बनात गुलशने मदीना, मदरसातुल बनात कोटरा पबरा, मिस्बाहुल उलूम नवादा पगार, अरशदूलउलूम गर्रीकलां, गुलशने बगदाद मंडईकलां, तहफीहजुल इस्लाम बरही, अजीजिया जियाउल उलूम रसोईया धमना, फराहतुल बनात सादी मोहल्ला, सुभानियां गोरिया करमा, गौसिया लश्करी रसोईया धमना बरही, अनवारुल इस्लाम अलगडीहा तिलैयाडैम, अहियाउल उलूम कोनहरा खुर्द, फरीदुल उलूम चलकुसा, गौसिया समसुल उलूम परसावान, अजीजुल उलूम जोहरगंज, रिजविया फैजुर रसूल अमरोल दादपुर, तालीमुल कुरान पिपराही, गौसिया अनवारूल उलूम भंडरा पदमा 23 मदरसा के विद्यार्थी वस्तानियां परीक्षा लिखेंगे. वहीं, फोकानियां में अरशदुल उलूम नवादा विष्णुगढ़, मिसबाहउल उलूम नवादा पगार, मदरसातुल बनात गुलशने मदीना, मदरसातुल बनात खुटरा पबरा.
शांतिपूर्ण परीक्षा की तैयारी पूरी: डीईओ
डीईओ प्रवीण रंजन ने बताया कि जैक की ओर से परीक्षा तिथि की घोषणा होगी. जून में परीक्षा होने की संभावना को ध्यान में रखकर सभी आवश्यक तैयारी को पूरा किया गया है. शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर तैयारी की गई है.