संतोष श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत और शानदार अलख जगाने वाला संत मरियम स्कूल न केवल बच्चों को किताबी ज्ञान देता है, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए तरह-तरह के प्रयोग करता है. ऑर्गेनिक खेती, दुग्ध उत्पादन, गन्ना उत्पादन, खेल, संगीत, कराटे आदि की जानकारी बेहद शुद्ध एवं प्रदूषण-रहित माहौल में दी जाती है. इसी क्रम में, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने वाली पलामू जिले की एकमात्र सामाजिक संस्था वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम आज कजरी स्थित संत मरियम स्कूल पहुंची और वहां हजारों बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी. पूरी टीम का स्कूल प्रबंधन ने जोरदार स्वागत किया. सबसे पहले, संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी न केवल वाहन चलाने वाले लोगों के लिए, बल्कि सड़क पर पैदल चलने वालों के लिए भी आवश्यक है. इसके मद्देनज़र टीम वरदान वर्षों से सभी को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दे रही है. मशहूर ब्लॉगर अभिषेक तिवारी ने लोगों से अपील की कि वे बिना ड्राइविंग लाइसेंस केगाड़ी लेकर न निकलें, दूर जाना हो या नजदीक, हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें.
समाजसेवी पंकज लोचन ने सभी बच्चों से टीम वरदान की इस मुहिम को सफल एवं सार्थक बनाने की अपील की. रिनू शर्मा ने सड़क सुरक्षा गीत गाकर सभी का मन मोह लिया. गीत की हर पंक्ति सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दे रही थी. ट्रैफ़िक प्रभारी शमाल अहमद ने सड़क सुरक्षा नियमों के तोड़े जाने पर दंड के प्रावधानों की बात बताई और बच्चों से गुजारिश की कि वे ऐसा कोई काम न करें, जिससे उन्हें जुर्माना करना पड़े. स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने ऐसे महत्वपूर्ण अभियान के लिए टीम वरदान का आभार व्यक्त किया और अपने सभी छात्रों से अपील की कि वे सड़कों पर सावधान रहें. जीवन अनमोल है, आपकी छोटी-सी लापरवाही आपका जीवन बदल सकती है, इसलिए तमाम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें. स्नेहा ओझा ने सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई. फिर राष्ट्रगान के साथ इस अभियान की समाप्ति हुई. इस मौके पर को-ऑर्डिनेटर अमरेंद्र सर, ललन प्रजापति, शिक्षिका सुधा कुमारी, प्रीति मैम समेत अन्य कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थीं.