न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंटरनेट और स्मार्टफोन की दुनिया में आजकल एक नई तरह की ठगी सामने आई है, जो न सिर्फ हैरान करने वाली है, बल्कि इसे देखकर आपको यह सोचने पर मजबूर भी कर देगी कि तकनीकी advancements के साथ किस तरह से अपराध भी बढ़ रहे हैं. एक 26 साल की लड़की ने अपनी स्मार्टफोन और एक ऐप का इस्तेमाल करके करीब 300 से ज्यादा मर्दों को ठग लिया और करीब 15 लाख रुपये ऐंठ लिए. यह पूरी कहानी एक सामान्य सी लड़की के शातिर दिमाग और डिजिटल धोखाधड़ी का कच्चा चिट्ठा है.
क्या है मामला?
स्पेन के एक छोटे से शहर अजकोइटिया में इस लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जब यह चौंकाने वाली ठगी सामने आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लड़की ने पिछले 8 महीने में 311 मर्दों को अपनी चाल में फंसाया. उसके पास महंगी तकनीक नहीं थी, लेकिन उसने अपने स्मार्टफोन और फोटो मोंटाज ऐप का इस्तेमाल कर, उन मर्दों की ऐसी इमेज बनाई, जो बिल्कुल अश्लील लग रही थी. फिर उसने इन फोटो को पब्लिक करने और उन मर्दों के परिवारों को भेजने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूल किए.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, लड़की की गिरफ्तारी के बाद उसकी मोबाइल से जो डेटा मिले, उसमें 3500 से ज्यादा चैट्स थीं, जिनमें वह इन मर्दों को ब्लैकमेल कर रही थी. हर चैट एक नए धोखाधड़ी के खेल की गवाही दे रही थी. यह लड़की, जो कुछ समय पहले तक एक सामान्य सी लड़की थी, अब 15 लाख रुपये की ठगी के आरोप में पकड़ी गई है.