न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: उर्फी जावेद का नाम सुनते ही सबके दिमाग में एक ही खयाल आता होगा और वो है उनका अतरंगी फैशन जिसकी की वजह से वह सुर्खियों में रहेती है. अपने अजीबोगरीब कपड़ो की वजह से ये अक्सर ट्रोल होती रहेती है. कई बार उनके लुक के कारण उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ साझा की है. अब एक बार फिर फैशन क्वीन यानी उर्फी जावेद पर संकट के बादल मंडराते नजर आए. बता दें, हाल ही में सोशल मीडिया पर सुबह-सुबह एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वायरल क्लिप में दो महिला पुलिस अधिकारी उर्फी जावेद को पुलिस हिरासत में लेती नजर आ रही हैं.
Urfi Javed को इस वजह से किया गया गिरफ्तार?
उर्फी जावेद (Urfi Javed) का यह वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी (Viral Bhayani )ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में उर्फी जावेद एक कॉफी शॉप से बाहर निकलती नजर आ रही है. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी उर्फी जावेद को हिरासत में लेने आए. वीडियो में देखा जा सकता है की दो महिला पुलिस अधिकारी उर्फी जावेद को अपने साथ पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहती नजर आ रही है. जिसके बाद उर्फी ने उनसे पूछा कि उन्हें हिरासत में क्यों लिया जा रहा है, तो महिला पुलिस अधिकारी ने गुस्से में कहा, "इतने छोटे कपड़े पहनकर कौन घूमता है?" आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने इस दौरान ब्रोकन हार्ट बैकलेस टॉप और जींस पहनी हुई थी.
उर्फी जावेद कुछ दिन पहले भी थाने पहुंची थीं
बरहाल, क्या उर्फी जावेद को सच में छोटे कपड़े पहनने के कारण पुलिस ने हिरासत में लिया है या फिर ये उनका कोई नया पब्लिसिटी स्टंट है, ये जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने बांद्रा पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया गई थी. इससे पहले भी हाल ही में उर्फी जावेद का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें में वह अपनी बहन के साथ एक इवेंट में शामिल होने पहुंची एक्ट्रेस ने ऐसी हरकत कर उन्हें शर्मिंदा कर दिया था.