न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः यूपी के कौशांबी से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जिसमें एक श्रवण कुमार शख्स के मर्डर केस के बाद पुलिस ने बड़ी चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक श्रवण कुमार को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद रमेश अपनी साली कमला देवी के साथ मिलकर हत्या कर दी. मृतक श्रवण कुमार डोडापुर गांव का निवासी है जो जफरपुर गांव से एक संदिग्ध अवस्था में लापता हुआ था. जांच के बाद पता चला श्रवण का अवैध संबंध कमला व उसकी बहन विमला के साथ था. विमला के पति को पहले से इसके बारे में जानकारी थी.
9 अप्रैल को जब रमेश घर पहुंचा तो उसने श्रवण को पत्नी विमला व साली कमला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा. अचानक से विमला वहां से भाग गई. फिर रमेश और कमला ने मिलकर श्रवण का गला घोंट दिया और शव को कुएं में फेंक दिया. और दोनों फरार हो गए.