न्यूज11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: आजाद नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर में यीशु भवन के पास शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. 34 वर्षीय अमित तिवारी की मौत हो गई. अमित तिवारी भालूबासा रोड नंबर 5 का रहने वाला है. टीन शेड में उसकी राशन की दुकान थी, जो 4 महीने से बंद है. जबकि, घायल खालिद ज़ाकिर नगर का रहने वाला है। दोनों दोस्त कहीं जा रहे थे.
तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना के बाद शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. मृतक अमित तिवारी मूल रूप से सिवान का रहने वाला था। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है कि आखिर इस दुर्घटना को किस वाहन ने अंजाम दिया है. मामले की जांच की जा रही है.