झारखंड » चतराPosted at: मई 20, 2025 विद्यालय का ताला तोड़ हजारों का समान लेकर फरार हुए अज्ञात चोर
प्राथमिक विद्यालय, बसरिया, टूटीलावा का जरूरी कागजात किया नष्ट

मोकिम अंसारी/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसरिया टूटीलावा अज्ञात चोरों ने विद्यालय का मुख्य गेट तथा कार्यालय समेत तीन कमरों के कुंडी और ताले तोड़कर हजारों रुपए का समान लेकर फरार हो गया हैं. वहीं अलमीरा में रखा जरूरी मुहर एवं अन्य कागजात नष्ट किया. अज्ञात चोरों ने पूर्व में भी विद्यालय से सोलर प्लेट की चोरी कर फरार हो गया था.
बीते शनिवार और रविवार अवकाश के बाद सोमवार सुबह जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने के बाद कार्यालय समेत तीन कमरों का ताला भी टूटा हुआ था. वहीं ताला तोड़ते वक्त दरवाजों को काफी क्षति की गई है और तो और कार्यालय के आलमारी से एक बैग, जिसमें विद्यालय का मुहर और जरुरी दस्तावेज मौजूद था, जो गायब मिला. चोरों ने विद्यालय के सभी कागजात इधर-उधर बिखेर दिया था. इस तरह कुछ दिन पहले भी विद्यालय के बागीचे से आम और पपीते की चोरी की गई थी. विद्यालय के आस-पास कोई धर नहीं होने से चोर बेखौफ होकर चोरी को अंजाम दे रहे हैं. चोरी को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विशाल कुमार तिवारी ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.