न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के रातू ब्रजपुर इलाके में हाईकोर्ट के वकील को अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर घायल कर दिया है. गोलीबारी में घायल हुए अधिवक्ता बबन प्रसाद को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. वकील के बायां पीठ में गोली लगी है. फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV खंगाल कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि अधिवक्ता कोर्ट से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने बाइक से उनका पीछा करते हुए उन्हें गोली मार दी. फिलहाल उनका इलाज रिम्स में चल रहा है. हालांकि, रिम्स में चल रहे इलाज से अधिवक्ता संतुष्ट नहीं है. फिलहाल अधिवक्ता खतरे से बाहर बताए जा रहे हैँ. आशंका जताई जा रही है कि किसी केस की पैरवी को लेकर हुए विवाद में इस गोलीबारी को अंजाम दिया गया है. झारखंड अधिवक्ता मंच अध्यक्ष सहित कई अधिवक्ताओं ने रिम्स पहुँच कर उनका हालचाल लिया.