राजन पाण्डेय/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: डुमरी प्रखंड के जैरागी गांव में रविवार देर रात करीब 12:00 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां अज्ञात असामाजिक तत्वों ने संजय साहू की बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी. घटना के समय पूरे गांव में बिजली नहीं थी, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बोलेरो गाड़ी संजय साहू के घर के बाहर खड़ी थी. अचानक रात में आग की लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के ग्रामीणों की नींद टूट गई. लोग घरों से बाहर निकलकर जब तक कुछ समझ पाते, तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी.
बिजली नहीं होने के कारण घटना स्थल पर अंधेरा छाया हुआ था, जिससे आग बुझाने में भी मुश्किलें आईं और किसी की पहचान कर पाना संभव नहीं हो सका. ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह खाक हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही डुमरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में शरारती तत्वों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा रहा है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गांव में इस घटना को लेकर डर और चिंता का माहौल है. संजय साहू और ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.