Sunday, Jan 19 2025 | Time 06:31 Hrs(IST)
खेल


England Tour Of India 2024: कोहली की कप्तानी में भारत- इंग्लैंड के बीच पहले भी कमाल का हो चुका है मैच

England Tour Of India 2024: कोहली की कप्तानी में भारत- इंग्लैंड के बीच पहले भी कमाल का हो चुका है मैच
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: इंग्लैंड और भारत के बीच पहले ही टेस्ट मैच 2 दिन के अंदर खत्म हो चुके है. तब वह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. मैच में अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी की थी. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबलों के इतिहास को खंगाला जाए तो यह पता चलता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच मैच पहले ही 2 दिनों के अंदर खत्म हुआ है. उस मैच में अक्षर पटेल 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे. अक्षर पटेल ने उस मैच में गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट हासिल किए थे.

 

अक्षर पटेल ने तब पहली पारी में 6/38 का बोलिंग स्पेल किया और दूसरी पारी में  जबरदस्त गेंदबाजी की. दूसरी पारी में अक्षर ने 32 रन देकर 5 विकेट झटके थे. यह टेस्ट मैच अहमदाबाद में साल 2021 में खेला गया था. टेस्ट मैच 24 फरवरी को शुरू हुआ और 25 फरवरी को खत्म हो गया था. बता दें, कि उस मैच में तत्कालीन कप्तान 'जो रूट' ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था वहीं उस वक्त भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली संभाल रहे थे.





 

पहली पारी में 112 पर इंग्लैंड ऑल आउट 

बता दें कि उस टेस्ट मैच में पहली पारी में इंग्लैंड महज 48.4 ओवर्स में 112 रनों पर सिमट गयी थी. ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउली 51 रन बनाकर टॉप स्कोर पर थे.

 

भारतीय टीम 145 रनों पर आउट 

भारतीय टीम की पहली पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रही और महज 145 रन पर आउट हो गयी. रोहित शर्मा ने तब 66 रन बनाये थे. वहीं इस मैच में विराट कोहली ने 26 रनों का अपना योगदान दिया था. 

 

दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम महज 30.4 ओवर्स में 81 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 7.4 ओवर्स में 49 रन हासिल किए. भारत ने इस साल की शुरुआत में खेले गए टेस्ट मैच में भी साउथ अफ्रीका को 2 दिनों में निपटा दिया था. केपटाउन में हुए इस टेस्ट मैच में 107 ओवर्स में ही नतीजा निकल आया था. 
अधिक खबरें
सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर राज्यपाल ने दी बधाई, X पर किया पोस्ट
जनवरी 17, 2025 | 17 Jan 2025 | 7:11 PM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और झारखंड की बेटी Salima Tete को 'अर्जुन पुरस्कार' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. आपने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से देश को गौरवान्वित किया है. मेरी कामना है कि आप भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश का नाम रोशन करती रहें.

68वीं रष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता: तमिलनाडु की टीम का रहा शानदार प्रदर्शन, कुल पांच पदक जीते
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 6:31 PM

68वीं रष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स के तीसरे दिन तमिलनाडु के एथलीट्स का दबदबा रहा. तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने पांच पदक अपने नाम किये. बालिका वर्ग 80 मीटर बाधा दौड़ में तमिलनाडु की वार्शिका को स्वर्ण पदक मिला, साथ ही बालिका वर्ग हाई जंप मुकाबले में भी तमिलनाडु की धन्या को स्वर्ण पदक और निवेथा को रजत पदक प्राप्त हुआ है. बालिका वर्ग हाई जंप में केरल की नायसा को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 1 केजी डिस्कस थ्रो में विद्याभारती के अभिराज कुमार को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के थरनेश को रजत पदक और आंध्रप्रदेश के गुलेली चंद्र को कांस्य पदक मिला है.

जय शाह की जगह देवजीत सैकिया बने BCCI के सचिव, अरुण धूमल बने रहेंगे IPL के अध्यक्ष
जनवरी 12, 2025 | 12 Jan 2025 | 6:47 PM

देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में निर्विरोध क्रमश: सचिव और कोषाध्यक्ष चुने गए. जय शाह और आशीष शेलार द्वारा खाली किए गए पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र व्यक्ति होने के बाद वे दोनों निर्विरोध चुने गए. शाह को पिछले महीने आईसीसी के अध्यक्ष बनने के बाद सचिव पद छोड़ना पड़ा था, जबकि शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

रांची में छाएगी हॉकी की खुमारी, वीमेंस हॉकी इंडिया लीग का आगाज आज से; स्टेडियम में मिलेगी फ्री इंट्री
जनवरी 12, 2025 | 12 Jan 2025 | 1:14 AM

हॉकी प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. राजधानी रांची में एक बार फिर हॉकी का रोमांच दिखाई देगा. 12 जनवरी यानी आज से रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में 12 जनवरी यानी आज से वीमेंस हॉकी इंडिया लीग (HIL) का भव्य आगाज होने जा रहा है. बता दें कि रांची में पहली बार महिला हॉकी लीग का आयोजन हो रहा है. महिला हॉकी लीग में चार टीम में भाग ले रही हैं जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

14 महीने बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वपासी, इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज के स्क्वाड का ऐलान
जनवरी 11, 2025 | 11 Jan 2025 | 8:44 PM

22 जनवरी से शुरू होने जा रही भारत और इंग्लैंड की बीच टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इसका ऐलान किया. इस सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी हुई है.