न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मुरी ने तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु एक सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत एक बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. यह अभियान ऑपरेशन "NARCOS" के तहत मुरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया, जो कि आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर और इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ.
संदिग्ध गतिविधि के आधार पर सघन चेकिंग
02 जुलाई 2025 को ट्रेन संख्या 15027, सम्बलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 01 पर आई. इस ट्रेन के कोच संख्या BE-1 में सघन तलाशी अभियान के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को भारी स्काई-ब्लू रंग के ट्रॉली बैग के साथ देखा गया. दोनों व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में बैठे हुए थे. पूछताछ के दौरान उनकी पहचान आज़ाद कुमार (उम्र 23 वर्ष) और अविनाश चौहान (उम्र 19 वर्ष), दोनों निवासी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई.
गांजा तस्करी की पुष्टि
जब दोनों से उनके बैग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया, जिससे अधिकारियों को शक हुआ. इसके बाद, बैग की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक में लिपटा हुआ गांजा बरामद हुआ. एएसआई मनतु कुमार जयसवाल की उपस्थिति में डीडी किट टेस्ट किया गया, जिसमें गांजा होने की पुष्टि हुई. गांजे का कुल वजन 10 किलो पाया गया. दोनों आरोपियों ने बताया कि यह गांजा राहुल निषाद नामक व्यक्ति के निर्देश पर गोरखपुर तक लाया जा रहा था. उन्होंने स्वीकार किया कि 27 जून 2025 को उन्होंने सम्भलपुर से गांजा खरीदा था और इसे पैक करके यात्रा के लिए बैग में रखा था.
कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी
गांजा और अन्य सामग्री को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत जब्त कर लिया गया. इसके बाद, आरोपियों और जब्त माल को 03 जुलाई 2025 को जीआरपीएस/मुरी के सुपुर्द कर दिया गया. जीआरपीएस/मुरी ने इस मामले में केस दर्ज किया है और आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
अनुमानित बाजार मूल्य
बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत ₹1,00,000/- (एक लाख रुपये) आंकी गई है. यह कार्य मुरी रेलवे स्टेशन पर तस्करी की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
उल्लेखनीय योगदान
इस अभियान में सफलता प्राप्त करने में योगदान देने वाले प्रमुख अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम निम्नलिखित हैं:
- इंस्पेक्टर संजीव कुमार
- एसआई बसंत मलिक
- एएसआई मनतु कुमार जयसवाल
- कुमार कुशल
- राज कुमार
- दिनेश कुमार
- प्रदीप
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इस प्रकार के अभियानों से न केवल रेलवे सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाता है, बल्कि समाज में अवैध गतिविधियों की रोकथाम में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है.