न्यूज11 भारत
रांचीः राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में हजारीबाग और गुमला से लाये गये दो कैदियों के फरार होने की वारदात सामने आयी है. घटना बीती रात ढाई बजे के बाद की है. दोनों कैदी अस्पताल के भर्ती वार्ड से ग्रिल तोड़ कर भाग गये. भागनेवाले एक कैदी के बारे में बताया जा रहा है कि वह हार्डकोर नक्सली है. सूत्रों के मुताबिक जहां से कैदी फरार हुए हैं, वहां की ग्रिल कमजोर थी. उसे ही तोड़ कर दोनों इलाजरत कैदी भाग गए हैं.
रिम्स के कैदी वार्ड में इलाज के लिए दो कैदियों को लाया गया जो क्रमश: गुमला और हजारीबाग से हैं. फरार कैदियों में उग्रवादी अमित उरांव गुमला का रहने वाला है. वहीं हजारीबाग के कैदी का नाम मशरूर आलम खान है. गुमला जेल से उग्रवादी अमित उरांव और हजारीबाग से मशरूर आलम खान को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल लाया गया था.
दोनों को कैदी वार्ड में रख कर इलाज किया जा रहा था. इनका इलाज मेडिसिन के डॉक्टर कर रहे थे. उग्रवादी अमित को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मशरूर आलम खान को हजारीबाग पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया था. दोनों के फरार होने की सूचना गुमला और हजारीबाग पुलिस को दे दी गयी है