झारखंडPosted at: जुलाई 31, 2025 प्रतिबंधित मांगुर मछली लोड ट्रक जब्त, आजसू कार्यकर्ताओं ने ट्रक पकड़कर किया पुलिस के हवाले

रवि सिन्हा/न्यूज11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के घुजाडीह टोल प्लाजा से आजसू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के द्वारा प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली लोड एक ट्रक RJ09GE-1357 को पड़कर पुलिस के हवाले किया है. घटना डुमरी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि बंगाल के रास्ते यूपी की ओर एक प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली लोड ट्रक जा रही थी जिसकी सूचना मिलने के बाद आजसू कार्यकर्ताओं ने ट्रक को पड़कर डुमरी पुलिस के हवाले कर दिया है. आजसू कार्यकर्ताओं की माने तो उनका कहना है कि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को जानकारी मिली थी कि प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली लदा ट्रक हाईवे से गुजर रहा है जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को ट्रक पकड़ने का निर्देश दिया. जिसके बाद ट्रक को पडा गया है. जबकि ट्रक चालक सहित तीन अन्य लोगों को भी पकडा गया है. जिससे पुलिस पुरे मामले को लेकर पुछताछ कर रही है. सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि कोलकाता दिल्ली हाईवे पर प्रतिदिन दर्जनों प्रतिबंधित थाई मांगूर मछली लोड ट्रक गुजरती है. जिसमें कई सफेद पोश लोगों की भी संलिप्ता बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए ट्रक की जांच कर सूचित कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: हाथियों के झुंड ने बुढ़मू के ओझासाड़म पंचायत में एक दर्जन घरों पर ढाया कहर