न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के चिगड़ा पंचायत अंतर्गत लाधनासोल गांव में बाबा तिलका मांझी स्पोर्ट्स एसोसिएशन क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय पाता नांच प्रतियोगिता आयोजित की गई. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक समीर महंती पहुंचे. कमेटी की तरफ से उनको गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया.प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली राशि दूधिया पाता मंडरा नांच टीम तथा दूसरा बीर बिरसा रक्सा राशिका पता नवागड़ को विधायक के हाथों पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विधायक समीर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा हमारी भाषा और संस्कृति ही हमारी पहचान है. इसे सभी संगठित होकर संरक्षण करें. कहा कि आदिवासी संस्कृति अनमोल है. सीएम हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में विकास करने के साथ-साथ समाज के लोगों को उनका हक और अधिकार देने का काम कर रही है. उन्होंने गांव में पाता नाच मेला आयोजन करने के लिए कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से संस्कृति का संरक्षण होगा.मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, सचिव गुरुचरण मंडी,रासबिहारी साव,मुखिया दशरथ मुर्मू,दीपक सिंह,मो लादेन,प्रिय रंजन दीगर,कुंजो गोप,मिथुन कर,सहदेव गोप,जीतेन हांसदा, प्रेम मुर्मू, कमिटी के अध्यक्ष रसराज टुडू,सचिव बबलू टुडू,चरण हेंब्रम,पूर्ण चंद्र टुडू,ईश्वर नायक,दुर्गा प्रसाद सोरेन,हिरन सोरेन,रासबिहारी मंडी,रवि दास मंडी, अमृत हांसदा,आदि उपस्थित थे.