गौरव पाल/न्यूज 11,भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बाहरागोड़ा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय मानुषमुड़िया में समिति का अध्यक्ष सोमाय मुर्मू की अध्यक्षता में गुरुवार को शिक्षक और अभिभावकों की बैठक सहित प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय के मैट्रिक, इंटर कला और विज्ञान परीक्षा 2025 में विद्यालय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भूतिया के मुखिया बिधान चंद मांडी व पाथरा के मुखिया राधि मुर्मू उपस्थित थे. इस अवसर पर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सभी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुखिया श्री मुंडा ने कहा कि बच्चों के बेहतर प्रदर्शन में सभी अभिभावक और शिक्षक बधाई के पात्र हैं. विद्यार्थी अनुशासित रह कर पढ़ाई करें.विद्यालय एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों का विद्यालय से जुड़ना बहुत जरूरी है. विद्यालय के विकास के लिए अभिभावक भी एक अहम कड़ी है. कहा की ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों की नियमित उपस्थिति एक कठिन समस्या बन गई है.अतिथियों द्वारा मैट्रिक 2025 में विद्यालय की प्रथम टॉपर जय बंध, द्वितीय टॉपर अनीता गिरी और तृतीय भास्कर गिरी को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.वहीं इंटर विज्ञान में प्रथम टॉपर सरूप मंडल , द्वितीय अभिजीत घटवारी और तृतीय सुभाश्री भोल, इंटर कला में प्रथम टॉपर सोम नाथ चंद, द्वितीय बीउटी जाना और तृतीय नमिता मुर्मू को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर टॉपर हुए बच्चों के माता-पिता को भी शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन एचएम छोटा भुजंग टुडू तथा संचालन सत्यजीत पात्र ने किया. मौके पर महादेव मुर्मू, सोनाली दत्ता,राजीव मांझी, सुब्रत प्रधान, हरिपद महतो, गोपाल घोष, पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित थे.