न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र से ट्रक लूटकांड में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. गिरफ्तार अपराधी में चन्दन कुमार तिवारी और विशाल पंडित शामिल हैं. दोनों अपराधी हरमू रोड के गौशाला के पास से ट्रक लूटकर अपराधी हुआ फरार था. आरोपियों के पास से लूट का ट्रक भी बरामद किया गया हैं.
बता दें कि बुधवार की रात दोनों अपराधियों ने ड्राइवर को बंधक बना कर डरा-धमका कर ट्रक की लूट की घटना को अंजाम दिया था. कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी ने कारवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं.
लातेहार के मणिका से दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई हैं. वे दोनों पहले भी ट्रक और अन्य गाड़ियों की लूट की घटना को अंजाम दे चुके है.