आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: 45 झारखण्ड बटालियन NCC कैम्प का आयोजन जेजे कॉलेज में किया जा रहा है. यह कैम्प 6 जून से 16 जून तक चलेगा, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों से 500 कैडेट भाग ले रहे है. इस कैम्प में ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड सिग्नल, वेपन ट्रेनिंग की कक्षाएं संचालित की जाएगी. इसके बाद प्रशिक्षण के माध्यम से भारतीय सेना में भर्ती हो सकते है. इस कैम्प में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा सामाजिक कुरीतियों से उत्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस कैम्प में कैडेटों को आग के प्रकार, आग के दौरान उपयोग होने वाले उपकरण तथा घरों में आग से बचाव की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही खेल कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.