Wednesday, May 7 2025 | Time 06:27 Hrs(IST)
  • Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने लिया बदला, आतंकवाद के 9 ठिकानों को किया गया ध्वस्त
स्वास्थ्य


ये 7 नॉन डेयरी फूड्स, जिनसे हड्डियां और दांत बनेंगे मजबूत, कई बिमारियों के लिए रामबाण

ये 7 नॉन डेयरी फूड्स, जिनसे हड्डियां और दांत बनेंगे मजबूत, कई बिमारियों के लिए रामबाण
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: कैल्शियम की जरूरत हड्डियों के साथ-साथ संपूर्ण सेहत को भी होती है. प्रतिदिन एक हजार मिलीग्राम कैल्शियम लेने की सलाह 19-50 वर्ष के लोगों को एक्सपर्ट देते है. कैल्शियम हड्डियों के साथ-साथ दांतों को मजबूती, हार्ट, मांसपेशियों, नर्व्स को सही तरीके से काम करने में भी सहायता करती है. डेयरी प्रोडक्ट्स में सबसे ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है. वहीं जिन लोगों को दूध, दही नहीं पचता है. ऐसे लोगों के लिए नॉन डेयरी कैल्शियम युक्त फूड्स के कई विकल्प उपलब्ध है.

 

चिया सीड्स

एक रिपोर्ट के अनुसार जो लोग डेयरी फूड्स का सेवन नहीं करते है. उनके लिए ऐसे कई विकल्प मौजूद है, जिनमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में उपलब्ध है. इनमें चिया सीड्स, सोया मिल्क और बादाम आदि शामिल है. अगर 2 बड़े चम्मच से चिया सीड्स का सेवन किया जाए तो इससे 179 MG कैल्शियम प्राप्त होगा. इसके साथ ही चिया सीड्स में बोरोन भी होता है. यह शरीर को कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस के पाचन में मदद करके हड्डियों और मांसपेशियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है.

 

सोया मिल्क

सोया मिल्क में कैल्शियम भरपूर मात्रा में मौजूद होती है. एक कप गाय की दूध में जितना कैल्शियम होता है, उतना ही कैल्शियम एक कप फोर्टिफाइड सोया मिल्क में भी होता है. लेकिन यह जरुरी है कि आप कैल्शियम कार्बोनेट से फोर्टिफाइड प्रोडक्ट का ही चयन करें. इसके साथ ही सोया मिल्क में विटामिन D भी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है. वहीं इसमें सैचुरेटेड फैट भी कम होता है. 

 

बादाम

बादाम में कैल्शियम की मात्रा सबसे अधिक होती है. कैल्शियम की डेली जरुरत को पूरा करने के लिए बादाम एक बेहतर विकल्प है. बता दें कि एक कप साबुत बादाम में 385 MG कैल्शियम होता है. वहीं बादाम में कैलोरी अधिक होती है, इसलिए बादाम का सेवन सिमित मात्रा में ही करना चाहिए. 

 

सुखा अंजीर

फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा में सूखे अंजीर में मौजूद होते है. बता दें कि एक कप सूखे अंजीर में लगभग 241 MG कैल्शियम होते है. पानी भिगोकर इसे खाने से अधिक लाभ होता है. इसके साथ ही स्नैक्स के साथ भी इसका सेवन कर सकते है.

 

टोफू

कैल्शियम का सबसे बेहतरीन स्रोत टोफू है. आधा कप टोफू में कम से कम 275 MG तक कैल्शियम मौजूद होता है. बता दें कि सिर्फ ऐसे टोफू का चयन करें, जिसमें कैल्शियम सॉल्ट होता है.


वाइट बीन्स

वाइट बीन्स का सेवन करने से सेहत को कई लाभ होते है. बता दें कि एक कप वाइट बीन्स में 161 MG कैल्शियम मौजूद होता है. वाइट बीन्स में कैल्शियम के साथ ही आयरन भी भरपूर मात्रा में उपलब्ध होता है. इसके साथ ही ये एक लो-फैट फूड है, इसे सूप और सलाद में भी डाल सकते है.

 


 

शकरकंद

शकरकंद में विटामिन A, विटामिन C और पोटैशियम मौजूद होता है. बता दें कि एक बड़े शकरकंद में 68 MG कैल्शियम होता है. वहीं विटामिन A एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है, जिससे आंखों की रोशनी, कैंसर से बचाव, एजिंग के लक्षण को रोकने में बहुत मदद मिलती है. प्राकृतिक रूप से फैट और कैलोरी शकरकंद में कम होती है. 
अधिक खबरें
गर्मियों में नारियल पानी और इसे मिलाकर पिएं, फिर देखें शरीर में अजूबा फायदा
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 9:31 PM

हेल्थ और फिटनेस कोस लेकर पुरी दुनियां में जगह जगह पर सप्लीमेंट व टॉनिक मिल रहें हैं. पर घर पर बनी चीजें काफी फायदेमंद हो सकते हैं. हमारे किचन में भी एसी कई चीजें हैं जो आपके पाचन में फायदेमंद साबित हो सकते हैं. गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए घर की ही बनाई कुछ ऐसी चीजों का सेवन करें जिससे शरीर को पोषण मिले.

अगर आप भी हैं गर्मियों में कोल्डड्रिंक पीने के शौकीन तो हो जाएं सावधान, ऐसे लोगों को तो छूना भी है गुनाह..
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 7:03 PM

ग्रमियों के मौसम में कोल्ड ड्रिंक पीना सभी को अच्छा लगता है. मिठास व ठंडक के शरीर में एक साथ मिलने से शरार को अचानक से राहत मिलता है.

Heart Attack Signs: आपको भी कभी मिलता हो ये 7 संकेत तो हो जाएं सावधान, आ सकता है हार्ट अटैक
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 3:46 PM

इंसान के शरीर का सबसे प्रमुख अंग होता है दिल, दिल के रुकने से जिंदगी खत्म. हमारे शरीर के खून का एक एक कतरा दिल से होकर गुजरती है. इसे हर एक टिशु तक पंप करना होता है. खून में शामिल वेस्ट प्रोडक्ट को हटाने में भी इसका काम होता है.

आपको भी है हर समय सिगरेट पीने की लत औऱ चाहते हैं इससे दूरी बनाना? अपनाएं ये तरीका मिलेगा लाभ
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 7:34 PM

सिगरेट एक ऐसा नशा है जिसका तलब लोगों को बार बार बेचैन करते रहती है. स्मोकिंग छोड़ना एक बहुत बड़ा फैसला होता है शुरु के दिनों में इसको लेकर काफी दिक्कतें भी आती है. कई बार छोड़ने के बाद भी मन करता है कि एक कश ले ले.

आपको भी होती है गाय व भैंस के दूध में कंफ्युजन? दोनों के हैं अपने-अपने फायदे, आईए जानते हैं..
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 4:10 PM

दूध एक ऐसा पदार्थ है जिसमें हर तरह के विटामिन पाए जाते हैं. इसलिए बचपन से एक गिलास सभी को दूध पीने की सलाह दी जाती है. ये हर तरह से हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होती है