न्यूज़11 भारत
धनबाद/डेस्क: शनिवार सुबह धनबाद जिले के राजगंज क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना ने व्यवसायिक जगत को झकझोर कर रख दिया. दुर्घटना में धनबाद के दो प्रमुख कारोबारियों के इकलौते पुत्रों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह के रूप में हुई है. साहिल कृष्णानी, जो धनबाद के प्रतिष्ठित रेमेंड्स शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी का इकलौता पुत्र था, और अनमोल सिंह, मोटर पार्ट्स व्यवसाय से जुड़े हर्दियाल सिंह का बेटा, दोनों कोलकाता में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे थे. वे शुक्रवार को ही कोलकाता से धनबाद लौटे थे और शनिवार सुबह दुर्घटना का शिकार हो गए.
कैसे हुई घटना
समाजसेवी शांतनु चंद्रा ने बताया कि दोनों युवक सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, लेकिन राजगंज के डोमनपुर के पास उनकी कार अचानक पलट गई. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों में कोहराम
वहीं, दोनों युवकों की मौत की सूचना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. आनन-फानन में परिजन एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) पहुंचे, जहां शुभचिंतकों और धनबाद के कई व्यवसायियों ने अस्पताल पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी. अस्पताल में माहौल गमगीन हो गया और परिजनों का बुरा हाल था.
पोस्टमार्टम और आगे की प्रक्रिया
फिलहाल, दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है. यह हादसा धनबाद के व्यवसायिक जगत में शोक की लहर पैदा कर गया है, और इस दुखद घटना ने जिले के कई व्यापारियों को गहरे सदमे में डाल दिया है.