Tuesday, Jul 1 2025 | Time 09:05 Hrs(IST)
  • चाकुलिया में डेढ़ करोड़ की लूट! चाकू और पिस्तौल की नोक पर ज्वेलर्स से छीना बैग, थाना प्रभारी ने बाइक से पश्चिम बंगाल तक किया पीछा
  • मानसून के दौरान आज से 3 माह के लिए बेतला नेशनल पार्क रहेगा बंद
  • आज से सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, पटना से लेकर रांची तक सभी को राहत जानें नया रेट
  • Jharkhand: अगले कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानिए क्या है मामला
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आफत की बारिश! जमशेदपुर डूबा रांची-खूंटी में कहर, 3 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी
खेल


IND-AUS के बीच टेस्ट मैच देखने पहुंचे पीएम मोदी और ऑस्टेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

IND-AUS के बीच टेस्ट मैच देखने पहुंचे पीएम मोदी और ऑस्टेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज
न्यूज11 भारत

रांचीः भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खेला जा रहा है. इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रही है. मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच शुरू होने से पहले पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीज ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस बीच दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक खास रथ में सवार होकर स्टेडियम का जायजा लिया. 

 

 

 

बता दें, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच आज 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसे देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्टेलियाई पीएम एंथनी अल्‍बनीज भी साथ पहुंचे हैं. 

 

दोनों बड़े नेताओं को लेकर मैच स्टेडियम में सुरक्षा के काफी व्यापक और सख्त व्यवस्थाए की गई है. इसे लेकर स्टेडियम के बाहर भी सिक्योरिटी सख्त की गई है.





मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने ली सेल्फी

 

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे है. मैच देखने पहुंचे दिग्गज नेताओं का मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्वागत किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी स्टेडियम से राजभवन जाएंगे. जहां से वे दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 

 


 

दोनों देश के प्रधानमंत्री कर सकते है कॉमेट्री 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच शुरु होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम के खिलाड़ियों से मिलेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज दोनों मैच देखने के साथ-साथ कॉमेट्री भी कर सकते हैं. 





 


 

साबरमती आश्रम का ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने किया दौरा 

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने बुधवार को गुजरात के साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही भारती की अपनी पहली यात्रा में उन्होंने राजभवन में होली समारोह में होली खेली. इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री पटेल ने उन्हें रंग लगाया. इसके बाद शाम को शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डा पहुंचे जहां से वे सीधे महात्मा गांधी के पूर्व घर आश्रम पहुंचे.

 

बता दें, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस भारत के चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. राजभवन के लिए रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने लिखा 'महात्मा गांधी के आश्रम का दौरा करना, उन्हें श्रद्धांजलि देना एक बड़ा सम्मान है जिनका दर्शन और जीवन मूल्य आज भी दुनिया को काफी प्रेरित करते हैं. हमें उनके उदाहरण से बहुत कुछ सीखना है.' 

 


अहमदाबाद टेस्ट के लिए मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव

भारतीय टीम और कंगारू टीम के बीच होने वाले आखिरी मैच को लेकर शहर के मेट्रो की समय सारिणी और फ्रीक्वेंसी दोनों मं बदलाव किया गया है. आपको बता दें. 9 मार्च यानी आज के दिन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी गुजरात का दौरा करने वाले है इसके साथ ही वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चलने वाले आखिरी मैच भी देखेंगे. ऐसे में शहर के मेट्रो की टाइमिंग में 9-13 मार्च के बीच बदलाव कर दिया गया है. बता दें, आज के दिन मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही चलेगी. साथ ही 12 मिनट की फ्रीक्वेंसी भी सेट की गई है. इसका मतलब यह है कि आपको हर 12 मिनट में मेट्रो मिल जाएगी. वहीं 10-13 मार्च के बीच शहर में मेट्रो की टाइमिंग सुबह के 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक सेट की गई है. वहीं इस दिन फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर 12 मिनट तक कर दी गई है.
अधिक खबरें
एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी देती नजर आयेगी टीम इंडिया, नवंबर-दिसंबर में होगा मुकाबला
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 9:24 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के सम्बंधों को खत्म कर लिया है. लेकिन दोनों देश अब भी खेलों के माध्यम से जुड़े हुए हैं. भले ही वे एक दूसरे के देश में आपस में न खेल रही हों, लेकिन दोनों देशों के बीच क्रिकेट और अन्य खेलों के मुकाबले तो हो ही रहे हैं.

भारत करेगा World Police and Fire Games-2029  की मेज़बानी, शाह ने जतायी प्रसन्नता
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 9:49 PM

भारत को World Police and Fire Games-2029 की मेजबानी मिली है. भारत को इसकी मेजबानी मिलने पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रसन्नता व्यक्त की है. World Police and Fire Games-2029 का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होगा. गृहमंत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण बताया है.

ICC ने बदला T20 का नियम! मैच छोटा हुआ तो ओवर के बदले गेंदों में कम होगा पावर प्ले
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 6:40 PM

क्रिकेट में T20 के रोमांच का क्या कहना.. ऊपर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इसके नियमों में नये बदलाव कर रोमांच को और भी बढ़ाने का काम करती रहती है. इसी साल... या कहें कुछ दिनों बाद जुलाई महीने से T20 के नियमों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. यह नियम पॉवर प्ले को लेकर है. वनडे हो या T20, जब भी ओवरों में कटौती होती

जो काम धोनी भी नहीं कर सके, पंत ने कर दिया, दोनों पारियों में शतक जड़ कर बने पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज
जून 23, 2025 | 23 Jun 2025 | 11:04 AM

Headingley Test में भारत ने इंगलैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा है. पहली पारी में 471 रन बनाने वाली टीम इंडिया की दूसरी पारी 364 रनों पर समाप्त हुई. भारत की ओर से विकेटकीप बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोमवार को ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. पंत ने आज वह कर दिखाया जो भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी

बुमराह ने इंगलैंड को 'पंजे' में फंसाकर टीम इंडिया को दिलायी 6 रनों की बढ़त
जून 22, 2025 | 22 Jun 2025 | 10:20 AM

Headingley Test के तीसरे दिन इंगलैंड की पारी 465 रनों पर समाप्त हो गयी. इस तरह से भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 6 रनों की बढ़त मिल गयी है. भारतीय टीम को बढ़त दिलाने में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बड़ी भूमिका रही. बुमराह ने इंगलैंड के पांच बल्लेबाजों को आउट किया. एक समय यह लग रहा था कि इंगलैंड की टीम भारत पर पहली पारी में बढ़त