खेलPosted at: जून 23, 2025 जो काम धोनी भी नहीं कर सके, पंत ने कर दिया, दोनों पारियों में शतक जड़ कर बने पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज
भारत ने इंगलैंड के सामने रखा 371 रनों का लक्ष्य
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: Headingley Test में भारत ने इंगलैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा है. पहली पारी में 471 रन बनाने वाली टीम इंडिया की दूसरी पारी 364 रनों पर समाप्त हुई. भारत की ओर से विकेटकीप बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोमवार को ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. पंत ने आज वह कर दिखाया जो भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी भी नहीं कर सके हैं. पंत ने दोनों पारियों में शतक ठोंकने का कारनामा कर दिखया है. बता दें कि पहली पारी में पंत ने 134 रनों की पारी खेली थी. दूसरी पारी में भी उन्होंने 118 रनों की लाजवाब पारी खेलकर दोनों पारियों में सैकड़ा पूरा किया.
ऋषभ पंत पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है. ऋषभ पंत ने अपना शतक 130 गेंदों में पूरा किया.