न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः देशभर में दिवाली का बाजार सज गया है. लोग जमकर दिवाली की खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे. लेकिन इसी बीच लोगों के बीच एक कन्फ्यूजन है वो यह है कि कोई इस साल की छोटी दिवाली 11 नवंबर को बता रहा तो कोई 12 नवंबर को. बता दें, छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी यानी की नरक चौदस भी कहा जाता है. इस दिन आयु के देवता यमराज की पूजा की जाती है. और सुंदरता की प्राप्ति के लिए प्रयोग किए जाते है. इसके साथ ही इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की भी पूजा-अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था. तो आइए हम जानते हैं इस बार छोटी दिवाली के सही तिथि और दिन क्या है.
जानें छोटी दिवाली तिथि
आपको बता दें, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है और इस बार यह तिथि 11 नवंबर को दोपहर 1:57 बजे से लेकर 12 नवंबर को दोपहर 2:44 बजे तक रहेगी. वहीं बात करें छोटी दिवाली की तो यह 11 नवंबर यानी कि आज मनाई जाएगी क्योंकि इस बार नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली के लिए प्रदोष काल 11 नवंबर को प्राप्त हो रहा है. इस दिन (छोटी दिवाली) शाम को दक्षिण दिशा में घर के बाहर मृत्यु के देवता यमराज के नाम का दीपक जलाया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु का संकट दूर हो जाता है.
जानें, यम दीपक जलाने का शुभ मुहूर्त
आजनरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली पर यम का दीपक जलाने के लिए दो शुभ मुहूर्त रहेंगे. पहला प्रदोष काल और दूसरा वृषभ काल. शाम 05:29 बजे से लेकर 8:07 बजे तक प्रदोष काल रहेगा. जबकि वृषभ काल की शुरुआत 5:46 होगी जिसका समापन 7:42 बजे तक हो जाएगा.
दीप जलाने से दूर हो जाएंगी आपकी सारी बाधाएं
छोटी दिवाली की शाम को भगवान श्री कृष्ण के सामने घी का एक चौमुखी दीए जलाएं. इसके इसके बाद भगवान कृष्ण को पंचामृत का भोग लगाएं. इसके साथ ही उस वक्त "ॐ क्लीं कृष्णाय नमः" का माला जाप कम से कम 3 बार तक करें. इसके उपरांत अपनी सारी बाधाओं को नष्ट करने के लिए प्रार्थना करें. शंख तीन बार बजाएं और उसके बाद पंचामृत भोग ग्रहण करें.
ये सावधानियां जरूर बरतें
अपने घर के मुख्य द्वार पर एक बड़ा एकमुखी दिये जो सरसों के तेल का हो उसे जलाएं. आपको इससे एक दिन पहले ही घर की साफ सफाई समाप्त कर लें. और आप इस दिन इस दिन हनुमान चालीसा भी जरूर पढ़ें. छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी) के दिन अपने भोजन में प्याज-लहसुन ना लें.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए भी जलाएं दीपक
छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी पर लम्बी आयु और अच्छी सेहत के लिए मुख्य दीपक जलाया जाता है. जिसे यम देवता के लिए दीप दान किया जाता है. इस बीच अपने घर के मुख्य द्वार के बाईं तरफ अनाजों की ढेर रखें. जिसपर एकमुखी दीपक (सरसों के तेल का) जलाएं. इस दीपक के मुख को दक्षिण दिशा की ओर रखें. इसके बाद आप वहां पर फूल और जल चढ़ाते हुए लंबी आयु और अपनी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें.