झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 09, 2025 पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक राजधानी रांची में होनी है. इस बैठक में देश के गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे बैठक में शामिल होने को लेकर गृह मंत्री बुधवार शाम रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वही पूर्वी क्षेत्रीय बैठक को लेकर बिहार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के सीएम भी रांची पहुंचेंगे तो साथ ही इन राज्यों के वरीय अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे जिसे लेकर सुरक्षा में कोई चुन न रह जाए उसे देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे है. एयरपोर्ट के साथ रूट लाइन और होटल रेडिशन ब्लू की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे है. होटल एक अंदर पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में मौजूद रहेंगे तो होटल के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है. मामले को लेकर रांची एसएसपी ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में डेप्युट हुए और पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया और सभी पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी से अवगत कराया. खास तौर से सुरक्षा के तैनात पुलिसकर्मियों का व्यवहार शालीन रहे इसे लेकर दिशा निर्देश दिया गया. गृह मंत्री के साथ अन्य वीवीआईपी के सुरक्षा की लेकर मुकम्मल तैयारी की जा रही है.