Saturday, May 10 2025 | Time 01:30 Hrs(IST)
झारखंड


धनबाद में तरबूज के तीन किस्म की हो रही खेती, लाल नहीं पीला तरबूज की बाजारों में है खूब डिमांड

धनबाद में तरबूज के तीन किस्म की हो रही खेती, लाल नहीं पीला तरबूज की बाजारों में है खूब डिमांड

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: धनबाद में सेहत के लिए गर्मियों में लोग तरबूज खाना बेहद पसंद करते हैं. गर्मी के साथ ही बजारों में लाल तरबूज हर चौक चौराहों पर उपलब्ध है, लेकिन हम पीले तरबूज की बात कर रहें हैं. पीले तरबूज की खेती धनबाद में की जा रही है. महज 70 से 90 दिनों में यह तैयार हो जाती है. तरबूज की तीन किस्मों की खेती की जा रही है. एक ऊपर से हरा और अंदर लाल दिखने वाली तरबूज, दूसरा ऊपर पिला और अंदर लाल वहीं, तीसरा आमतौर पर बाजारों मिलने वाली तरबूज की खेती जा रही हैं. बरवाअड्डा जीटी रोड से सटे आसनबनी में मनोज कुमार महतो तरबूज की तीनों किस्मों की खेती कर रहें हैं. 



वहीं, किसान मनोज महतो का कहना है कि हम पारंपरिक खेती शुरू से करते आ रहे हैं. लेकिन 2018 से आधुनिक खेती की शुरुआत की है. 5 एकड़ भूमि पर खेती का काम कर रहें हैं. तरबूज की तीन तरह की किस्में उगाई जा रही हैं. एक तरबूज बाहर से पिला और अंदर से लाल है. दूसरा बाहर से हरा और अंदर से पिला है. तीसरा सामान्य तरबूज है,जो बाहर से हरा और अंदर से लाल है. जो तरबूज अंदर से पिला है,उसे सिरोही कहा जाता है. जिस तरबूज का ऊपरी भाग पीला और अंदर में लाल है, उसे सिंजेंटा कहा जाता है. ऊपर से हरा और अंदर लाल तरबूज,यह भी सिंजेंटा ही है. बैंगलोर से बीज लाकर दिसंबर महीने में इसे खेतों में लगाया गया था. 70 से 90 दिनों में यह तरबूज के रूप में तैयार हो जाता है. 

 

उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर रहने वाले तारा चंद बेल हमारे गुरु हैं. उनके द्वारा मुझे इसके खेती करने की ट्रेनिंग दी गई. उन्होंने बताया कि पहली बार देखने पर लोग इसे समझ नहीं पाते हैं. लेकिन इसे खाने के बाद इसका स्वाद लोग काफी पसंद कर रहें हैं. बाजार में इसकी मांग बढ़ रही है. जो इसे एक बार ले जाता है, फिर से दोबारा लेने के लिए आते हैं. अभी तक पांच टन बाजार में बिक्री कर चुके हैं. खेतों में और 5 टन तरबूज होने के अनुमान हैं. उसकी भी मांग आ रही है. कृषि विभाग के पदाधिकारी भी खेती में मदद की है. 

 


 

 

परिवार में भाई अनिल महतो सपन महतो व अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग खेती में मिला है. सरकार से थोड़ा और सहयोग की जरूरत उन्होंने बताई है. उन्होंने कहा कि पानी के यहां संसाधन की जरूरत है. पानी के संसाधन की थोड़ी कमी है. ताकि गांव के अन्य युवाओं को खेती के लिए प्रोत्साहित कर सके।लागत ज्यादा आने के कारण लोग खेती से भागते हैं. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में इसकी खेती होती है. उन्होंने बताया कि झारखंड में पहली बार इसकी खेती हम कर रहें हैं.



वहीं, डॉक्टर इशिता भट्टाचार्य ने बताया कि सामान्य तरबूज की तरह ही यह भी तरबूज हैं. सामान्य तरबूज की तरह ही इसमें भी न्यूट्रीशन पाए जाते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि लाल की अपेक्षा पीले तरबूज के शुगर की मात्रा थोड़ा अधिक है. इसके स्वाद थोड़ा शहद की तरह होता है. पिला तरबूज विटाकिरिटीन के कारण पिला होता है. जबकि लाल तरबूज में लाइकोटिन होता है. ये दोनों पाइटो कैमिकल हैं. प्लांट को कलर देने का काम पाइटो केमिकल्स का है. टमाटर भी लाइकोटिन के कारण ही लाल दिखता है।जैसे हरी घास या हरि पत्तियां क्लोरोफिल के कारण हरी होती है. सामान्य तरबूज भी 90 से 100 दिन में तैयार होते हैं.

 

 

अधिक खबरें
पथ निर्माण विभाग के 15 कार्यपालक अभियंता का हुआ प्रमोशन, बने अधीक्षण अभियंता
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:47 PM

झारखंड पथ निर्माण विभाग के कुल 15 कार्यपालक अभियंता को अधीक्षण अभियंता में परोमोते किया गया है. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

झारखंड में सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने जारी किया पॉलिसी
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:31 PM

झारखंड में नई बालू नीति यानी झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू कर दिया है. इसे लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने पॉलिसी जारी की है. दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अब बालू का कारोबार निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत बालू घाटों के लिए जिलों में टेंडर होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन अब बालू घाटों की नीलामी करेगी.

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति ने कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की लगाई गुहार, 20 मई को होगी अगली सुनवाई
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 6:22 PM

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने पासपोर्ट रिलीज करने को लेकर कोर्ट से गुहार लगाईं है. दोनों ने बेटी के नामांकन के लिए अमेरिका जाने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है. दोनों की याचिका पर PMLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में ED ने जवाब दाखिल करने को लेकर समय मांगा है. दोनों की याचिका पर अब अगली सुनवाई 20 मई को होगी. 8 मई को दोनों ने याचिका दाखिल कर पासपोर्ट रिलीज करने की इजाजत मांगी थी.

खूंटी के मसनों की 23 एकड़ भूमि की खरीद-बिक्री पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाया रोक
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:18 PM

झारखंड हाईकोर्ट से ओडिशा के रहने वाले शंकर सारंगी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल खूंटी के मसनों में उनकी पैतृक संपत्ति स्थित है. ऐसे में फर्जी तरीके से भू माफिया से शंकर के दूर के सगे संबंधी मिलकर उनकी भूमि की बिक्री की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से मिला बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:08 PM

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. CID की विशेष कोर्ट ने आरोपी गौरव कुमार, अखिलेश कुमार, रोबिन कुमार, अभिलाष कुमार, कविराज और निवास कुमार की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है.