प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: चतरा पुलिस ने लूटकांड के तीन और अवैध अफीम के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों को दो अलग-अलग मामलों की जानकारी दी.
पहला मामला में चतरा एसडीपीओ संदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल ने वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पाखा नाला के पास एक बाइक के साथ तीन लोगों को पकड़ा और उनके पास से 1.076 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की गई. वही मारपीट एंव लूट के दूसरे मामले में सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में छापेमारी दल ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 21 हजार रुपए नकद, 7 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और एक चाकू आदि बरामद किया गया.
पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने बताया कि पहले मामले में वशिष्ठ नगर जोरी थाना कांड संख्या 50/25 दिनांक 06 अगस्त 2025 धारा 17 (बी), 18 (सी), 28 एवं 26 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. जिसमें तीन अभियुक्त क्रमशः महेंद्र कुमार यादव, ग्राम कुरसाले, थाना बशिष्ठ नगर जोरी, दिनेश कुमार यादव, चतरा ग्राम राजगुरुआ, टोला देकीकुटा, थाना चतरा सदर और सत्येंद्र कुमार यादव, ग्राम राजगुरुआ, टोला देकीकुटा, थाना सदर, जिला चतरा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.
दूसरा मामला सदर थाना कांड संख्या 261/25, दिनांक 05 अगस्त 2025, धारा 3009 (6) बीएनएस के तहत दर्ज मामलों में अभियुक्त जय कुमार उर्फ जय कुमार तिवारी, अमित कुमार एवं रंजन कुमार सभी ग्राम देवरिया, थाना सदर, जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों पर मारपीट करने, पैसे और मोबाइल फोन लूटने का आरोप है. इस संबंध में वादी अर्जुन साव द्वारा 5 अगस्त को लावालौंग थाना में मारपीट और लूट से संबंधित चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था.