Thursday, Aug 14 2025 | Time 04:17 Hrs(IST)
झारखंड » चतरा


लूटकांड के तीन और 1.076 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

लूटकांड के तीन और 1.076 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


चतरा/डेस्क: चतरा पुलिस ने लूटकांड के तीन और अवैध अफीम के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों को दो अलग-अलग मामलों की जानकारी दी. 

 

पहला मामला में चतरा एसडीपीओ संदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल ने वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पाखा नाला के पास एक बाइक के साथ तीन लोगों को पकड़ा और उनके पास से 1.076 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की गई. वही मारपीट एंव लूट के दूसरे मामले में सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में छापेमारी दल ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 21 हजार रुपए नकद, 7 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और एक चाकू आदि बरामद किया गया. 

 

पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने बताया कि पहले मामले में वशिष्ठ नगर जोरी थाना कांड संख्या 50/25 दिनांक 06 अगस्त 2025 धारा 17 (बी), 18 (सी), 28 एवं 26 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. जिसमें तीन अभियुक्त क्रमशः महेंद्र कुमार यादव, ग्राम कुरसाले, थाना बशिष्ठ नगर जोरी, दिनेश कुमार यादव, चतरा ग्राम राजगुरुआ, टोला देकीकुटा, थाना चतरा सदर और सत्येंद्र कुमार यादव, ग्राम राजगुरुआ, टोला देकीकुटा, थाना सदर, जिला चतरा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. 

 

दूसरा मामला सदर थाना कांड संख्या 261/25, दिनांक 05 अगस्त 2025, धारा 3009 (6) बीएनएस के तहत दर्ज मामलों में अभियुक्त जय कुमार उर्फ जय कुमार तिवारी, अमित कुमार एवं रंजन कुमार सभी ग्राम देवरिया, थाना सदर, जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों पर मारपीट करने, पैसे और मोबाइल फोन लूटने का आरोप है. इस संबंध में वादी अर्जुन साव द्वारा 5 अगस्त को लावालौंग थाना में मारपीट और लूट से संबंधित चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था.

 


 

 

 


 


 


 

अधिक खबरें
20 साल बाद अच्छी बारिश होने से चतरा के किसानों में उत्साह, धान की बेहतर पैदावार की है उम्मीद
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 4:09 PM

इटखोरी पिछले 20 सालों के बाद इस वर्ष समय से पूर्व अच्छी बारिश हुई. जिसके कारण सावन महीने में हीं इटखोरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के किसान धान की खेती जमकर की. इसके बाद देवघर बोल बम के लिए निकल गए.

लावालौंग-पलामु को जोड़ने वाली लाइफ लाइन मुख्य सड़क का खस्ताहाल, जलजमाव और कीचड़ बना राहगीरों की राह का रोड़ा
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 2:11 PM

लावालौंग प्रखंड क्षेत्र की जीवन रेखा कही जाने वाली लावालौंग-पलामु मुख्य सड़क इन दिनों खस्ताहाल और कीचड़ से पट चुकी है. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डों में बारिश का पानी भरने से सड़क पर दलदल जैसी स्थिति बन गई है. रविवार को इसी बदहाल सड़क ने दो अलग-अलग वाहनों को फंसा दिया.

चतरा में बंदरों का आतंक: जंगली बंदर ने 24 से ज्यादा लोगों को किया घायल, भयभीत है ग्रामीण
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 1:59 PM

कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल और कर्मा गांव में इन दिनों एक जंगली बंदर ने 24 से भी ज्यादा ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया है. इससे पूरे इलाके में डर का माहौल है. सभी घायल लोग चतरा और इटखोरी में अपना इलाज करा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बंदर जंगल से भटककर गांव में आ गया है और राह चलते ग्रामीणों को अचानक काटकर घायल कर दे रहा है.

प्रतापपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंधविश्वास के चक्कर में वृद्ध ओझा की हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 6:59 PM

प्रतापपुर पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए अंधविश्वास के चक्कर में वृद्ध ओझा की हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून लगा टी शर्ट

चतरा में पांच मामलों का आरोपी टीएसपीसी नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 4:03 PM

अफीम तस्करी पर पूर्ण रोक लगाने के साथ ही एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. 8 अगस्त की लावालौंग थाना क्षेत्र के जंगल से जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू