झारखंड » बोकारोPosted at: जुलाई 29, 2025 सड़क हादसे में पति पत्नी समेत तीन लोग घायल
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चंदनकियारी -पुरुलिया हाइवे पर बरमसिया ओपी क्षेत्र के टूमकूटांड़ के समीप सोमवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में पति पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए. जिन्हे सीएचसी में इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि प्रखंड के आलोकडीह गांव निवासी 30 वर्षीय तापस महतो व 23 वर्षीया पत्नी सीमा देवी इसी गांव के राजीव महतो के साथ बाइक पर सवार होकर पुरुलिया की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही पिकप वैन ने एक कार को धक्का मारते हुए बाइक को जोरदार धक्का मार दिया. घटना में बाइक सवार तीनो बुरी तरह घायल हो गए.