Wednesday, Jul 16 2025 | Time 07:02 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में भारी बारिश का कहर! 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
झारखंड


लोहरदगा सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?

लोहरदगा सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के साथ ही झारखंड में चार चरणों में चुनाव शुरू हो जाएगा. पहले चरण में 13 मई को वोटिंग होगी जिसमें लोहरदगा सहित चार लोकसभा सीटों में चुनाव के दौरान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने हुए अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देंगे. लोहरदगा लोकसभा के इस चुनावी दंगल में एनडीए से बीजेपी ने समीर उरांव और इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने सुखदेव भगत को अपना प्रत्याशी के रुप में उतारा है. जबकि इस सीट से जेएमएम पार्टी के बागी नेता और बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. यानी लोहरदगा लोकसभा सीट में इन तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि इस आम चुनाव के दौरान जनता का तराजू किसके पलड़े में भारी होगा यह तो परिणाम के घोषित होने के बाद 4 जून को ही स्पष्ट हो पाएगा. 

 

NDA प्रत्याशी समीर उरांव का सियासी सफर

एनडीए प्रत्याशी समीर उरांव हिंदूवादी संगठनों से जुड़े रहने के कारण बीजेपी से भी जुड़े थे. उन्होंने पहली बार गुमला के सिसई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन अपनी पहली चुनाव में समीर उरांव हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें बिशुनपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा लेकिन बिशुनपुर विधानसभा उपचुनाव में JMM प्रत्याशी चमरा लिंडा ने समीर उरांव को भारी शिकस्त दी थी. वहीं साल 2018 में बीजेपी की टिकट पर वे राज्यसभा सांसद बने. इसके बाद वे बीजेपी एसटी मोर्चा के राषंट्रीय अध्यक्ष भी बने.  

 


 

वीआरएस लेकर राजनीति में आए थे सुखदेव भगत

साल 2005 में राज्य प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लेकर सुखदेव भगत ने अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी. इसी वर्ष यानी 2005 में कांग्रेस ने उन्हें लोहरदगा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया. जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी. हालांकि साल 2009 और 2014 के चुनावों में सुखदेव भगत को आजसू प्रत्याशी कमल किशोर भगत से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद सुखदेव भगत ने साल 2015 में कांग्रेस की टिकट पर भारी मतों से जीत दर्ज की. वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें महज कुछ हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा. लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के सुदर्शन भगत को लोहरदगा सीट पर कड़ी टक्कर दी थी.

 

लोहरदगा लोस सीट में खेल बिगड़ देंगे चमरा लिंडा ?

लोहरदगा लोकसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. बता दें, लोहरदगा के चुनावी रण में एक ओर जहां बीजेपी से समीर उरांव चुनावी मैदान में हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से सुखदेव भगत चुनावी दंगल में उतरे हैं. इन दोनों नेताओं के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चमरा लिंडा भी चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं.

 

इंडिया गठबंधन की तरफ से इस सीट से उम्मीदवार के घोषणा के बावजूद जेएमएम नेता और बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने चुनावी रण में निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए हुंकार भर दी है. अब उनके चुनावी रण में आने से इस सीट के वोटों पर एक बड़ा उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि चमरा लिंडा लोरदगा सीट का खेल बिगाड़ सकते हैं. इससे लोहरदगा की सियासी तस्वीर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकती है. आपको बता दें, चमरा लिंडा ने भंडरा में आज ही (2 मई) चुनावी रैली में हुंकार भरी. उनके जनसभा में लोगों का हुजूम दिखाई दिया. चुनावी रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को बाहरी पार्टी बताया. साथ ही रैली में हुंकार भरते हुए उन्होंने सरना धर्मकोड की मुद्दे पर भी अपनी आवाजें बुलंद की. 
अधिक खबरें
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव और झारखंड के सचिव के साथ की बैठक
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:29 PM

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आज नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव शैलेश कुमार सिंह एवं ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के सचिव के. श्रीनिवासन से एक महत्वपूर्ण बैठक की. यह उच्चस्तरीय बैठक झारखंड में ग्रामीण विकास को गति देने तथा केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग को सशक्त बनाने पर केंद्रित रही.

कल से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांच, 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य आगाज
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:20 PM

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अहम मुलाक़ात, संगठन और विभागीय कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:13 PM

झारखंड के लोकप्रिय एवं कर्मठ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की. यह भेंट मात्र औपचारिक नहीं रही, बल्कि संगठनात्मक मजबूती और विभागीय कार्यों पर गंभीर, विस्तृत और प्रभावशाली चर्चा का केंद्र बनी.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड में 2 लाख लाभुकों के लिए पीएम आवास (ग्रामीण) स्वीकृत कराने का आग्रह
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:05 PM

रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस मुलाकात में झारखंड के ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं और उसके क्रियान्वयन पर रक्षा राज्य मंत्री ने चर्चा की. संजय सेठ ने प्रमुख रूप से झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को अवगत कराया.

रांची रेंज के प्रभारी DIG बने इंद्रजीत महथा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 8:49 AM

IPS इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के प्रभारी DIG बनाया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.