Monday, May 5 2025 | Time 16:04 Hrs(IST)
  • जदयू महासचिव मनीष कुमार वर्मा का हमला—तेजस्वी, प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह को घेरा, शराबबंदी और जातीय जनगणना पर बोले बेबाक बोल
  • दो दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिला युवक का शव, मनातू के तालाब में NDRF की टीम चला रही सर्च ऑपरेशन
  • दो दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिला युवक का शव, मनातू के तालाब में NDRF की टीम चला रही सर्च ऑपरेशन
  • जीरो माइल के पास XUV से कई कार्टून शराब के साथ बरारी थाना पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार
  • महिला की हत्या करने के मामले में आरोपी मोहम्मद अजीम पर आरोप गठित, 21 मई से दर्ज होगी गवाही
  • महिला की हत्या करने के मामले में आरोपी मोहम्मद अजीम पर आरोप गठित, 21 मई से दर्ज होगी गवाही
  • हत्या मामले में आरोपी सोमरा मुंडा का बयान दर्ज, मामले पर 15 मई से होगी बहस
  • हत्या मामले में आरोपी सोमरा मुंडा का बयान दर्ज, मामले पर 15 मई से होगी बहस
  • JMM के केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति का गठन, शिबू सोरेन संस्थापक संरक्षक और हेमंत सोरेन केन्द्रीय अध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट
  • प्लाई व्यवसाई विष्णु चौधरी पर जानलेवा हमला करने के मामले की सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
  • प्लाई व्यवसाई विष्णु चौधरी पर जानलेवा हमला करने के मामले की सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
  • मुंगेर में वक्फ बिल का मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा किया गया विरोध
  • नवगछिया में किराना व्यवसायी की हत्या, इलाके में दहशत
  • नशा मुक्ति को लेकर पतरातु एसडीपीओ ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
  • बेतिया की सड़कों पर उभरा पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा, झंडे को रौंदते हुए निकले वाहन
झारखंड


जयराम महतो के फरार होने मामले में राजनीतिक सियासत तेज, सामने आ रही नेताओं की प्रतिक्रियाएं

जयराम महतो के फरार होने मामले में राजनीतिक सियासत तेज, सामने आ रही नेताओं की प्रतिक्रियाएं
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः बोकारो में गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने और उसके बाद जनसभा को संबोधित करने के दौरान फरार हुए, जेबीकेएसएस से प्रत्याशी जयराम महतो की तलाशी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन जयराम महतो अब भी उनकी पकड़ से बाहर है. इधर, जयराम महतो के जनसभा से गायब होने के बाद अब राज्य की सियासत तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियों के कई नेताएं इस मामले में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.




सरेंडर कर कोर्ट से बेल की गुहार लगाए जयराम- JMM

इस मामले में जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने जयराम महतो को सलाह दी है. JMM ने कहा है कि वे प्रशासन से नहीं भागे बल्कि आत्मसमर्पण कर कोर्ट से बेल के लिए गुहार लगाए. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि हजारों की भीड़ में जयराम महतो को गिरफ्तार करने से वहां लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ सकता था लिहाजा रांची पुलिस ने अपनी रणनीति बदली होगी. 





 

पुलिस की मौजूदगी में जयराम का फरार होना गंभीर मामला- कांग्रेस

वहीं कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पुलिस की मौजूदगी में जयराम महतो का फरार होना गंभीर मामला है. लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है. प्रशासन को संजीदा होने की जरूरत है और संजीदा होकर कार्रवाई की जरूरत है. 




कहीं ना कहीं कुछ तो खिचड़ी पक रही है- BJP

इधर जयराम महतो के फरार होने मामले में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि यह अजीब इत्तेफाक है कल जो कुछ हुआ वह समझ से परे है. गिरफ्तारी के बाद सभा की अनुमति कैसे मिली. कहीं ना कहीं कुछ तो खिचड़ी पक रही है पुलिस कस्टडी में किसी व्यक्ति का फरार हो जाना..पुलिसिया तंत्र और राजतंत्र पर सवाल उठाती दिख रही है. उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे कुछ ना कुछ जरूर चल रहा है. 

 


 


नामांकन के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बता दें, यह पूरा मामला 1 मई की है जब जेबीकेएसएस की प्रत्याशी के रुप में जयराम महतो गिरिडीह लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. खबर के अनुसार, जब जयराम महतो नामांकन पर्चा भर रहे थे तो समाहरणालय के दोनों ओर की गेट बंद की गई. वहीं जयराम महतो नामांकन पर्चा भरने के बाद डीसी ऑफिस से बाहर निकलने लगे लेकिन उन्हें वहां से निकलने नहीं दिया गया. जानकारी के लिए बता दें, रांची के नगड़ी थाना के डीएसपी और इंस्टपेक्टर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए बोकारो पहुंची थी. नामांकन दाखिल करने के बाद पुलिस ने जयराम को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद जयराम महतो ने पुलिस को अपनी एक जनसभा को संबोधित करे के लिए अनुमित मांगी. जिसके लिए पुलिस ने उन्हें अनुमति दे दी. इस दौरान जयराम महतो ने कहा था कि वे जनसभा को संबोधित करने के बाद पुलिस के समक्ष सरेंडर कर देंगे लेकिन जनसभा को संबोधित करने के बाद जयराम महतो कहां गए..और कहां है इसकी खबर पुलिस को अबतक नहीं मिली है. 

  

दो साल पुराने मामले में पुलिस ने जारी किया था वारंट 

जयराम महतो की धर-पकड़ के लिए बोकारो पुलिस ने 1 मई को रातभर छापेमारी की. लेकिन जयराम महतो उन्हें नहीं मिले. अपनी छापेमारी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जयराम महतो के 6 समर्थकों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर जयराम महतो को जनसभा से भगाने का आरोप लगा है. आपको बता दें, विधानसभा घेराव से जुड़े दो साल पुराने इस मामले में रांची पुलिस ने जयराम महतो के खिलाफ वारंट जारी किया था. जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार करने के लिए नगड़ी डीएसपी और इंस्पेक्टर बोकारो पहुंची थी. जयराम महतो का नाम नगड़ी थाना के केस संख्या 48/22 में नाम दर्ज है. हालांकि बुधवार रात लगातार छापेमारी करते हुए पुलिस ने जयराम के 6 समर्थकों को भी गिरफ्तार किया है. 

अधिक खबरें
महिला की हत्या करने के मामले में आरोपी मोहम्मद अजीम पर आरोप गठित, 21 मई से दर्ज होगी गवाही
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 3:26 PM

महिला की हत्या करने के मामले में आरोपी मोहम्मद अजीम पर आरोप गठित हुआ. अपर न्याययुक्त कुलदीप की कोर्ट में 21 मई से दर्ज गवाही होगी.अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का कोर्ट ने आदेश दिया. घटना को लेकर मृतिका की मां शहनाज खातून ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

हत्या मामले में आरोपी सोमरा मुंडा का बयान दर्ज, मामले पर 15 मई से होगी बहस
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 3:17 PM

हत्या मामले में आरोपी सोमरा मुंडा का बयान दर्ज हुआ. अपर न्याययुक्त अरविंद कुमारकी कोर्ट में बयान दर्ज हुआ. 15 मई से मामले में होगी बहस. हत्या की घटना 31 अक्टूबर 2019 की है. तमाड़ थाना क्षेत्र के मृतक भूषण पुरान घर से बैल चराने बारेडीह जंगल गया था.दोपहर का खाना नवाडीह गांव के मुचीराय मुंडा के करने की बात पत्नी से कहा था.

JMM के केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति का गठन, शिबू सोरेन संस्थापक संरक्षक और हेमंत सोरेन केन्द्रीय अध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 2:52 AM

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति का गठन कर दिया है. शिबू सोरेन को JMM का संस्थापक संरक्षक बनाया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है. विनोद पांडे को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त कीय गया है. कुणाल सारंगी पार्टी के प्रवक्ता बने है, वहीं विधायक कल्पना सोरेन को कार्यकारी सदस्य बनाया गया है.

प्लाई व्यवसाई विष्णु चौधरी पर जानलेवा हमला करने के मामले की सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 2:37 PM

प्लाई व्यवसाई विष्णु चौधरी पर जानलेवा हमला करने के मामले की सुनवाई पूरी हो गई है . अपर न्याययुक्त पवन कुमार की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. अब 5 मई को कोर्ट फैसला सुनाएगा. मामले में 5 आरोपी चंदन दास, अमन कुमार,अब्दुल नबी सैयद, गणेश सिंह और बिट्टू ट्रायल फेस कर रहे हैं. जान से मारने की नीयत से गोलीबारी कर गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला 21 अक्टूबर 2022 की है.. डेली मार्केट थाना क्षेत्र के विष्णु गली स्थित मंगलमय प्लाई के दुकानदार विष्णु चौधरी दुकान पर थे.. तभी दो अपराधी ग्राहक बन दुकान में पहुंचे. प्लाई की खरीद बिक्री पर 15-20 मिनट तक बातचीत की और अचानक एक अपराधी ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. जिससे दुकानदार जख्मी हो गया था. हो-हल्ला होने पर दोनों अपराधी फायरिंग करते हुए बड़ा तालाब की ओर भाग खड़े हुए थे.,घटना को लेकर डेली मार्केट थाना में कांड संख्या 51/2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

बहुचर्चित द्वितीय JPSC घोटाला मामले में अगली सुनवाई 17 मई को
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 1:21 PM

बहुचर्चित द्वितीय जेपीएससी घोटाला मामला को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई है. मामले के चार्जशीटेड आरोपी राधा प्रेम किशोर और रवि कुमार कुजूर की अग्रिम जमानत याचिका पर हुई सुनवाई हुई है. बता दें कि सीबीआई की विशेष कोर्ट में इसकी सुनवाई की गई है. याचिका पर जवाब दाखिल करने लिए सीबीआई ने कोर्ट से समय की मांग की है. बताया जा रहा है कि याचिका पर अगली सुनवाई 17 मई को होनी है.