न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कभी-कभी लोग अपनी ताकत दिखाने के लिए अजीबोगरीब तरीके अपनाते हैं, और ऐसा ही एक दिलचस्प लेकिन दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में घटी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो लोग पंजा लड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों पूरी ताकत लगा रहे थे, लेकिन तभी अचानक एक जोरदार आवाज आई, जो हड्डी टूटने जैसी सुनाई दी. यह हादसा किसी फिल्म के सीन से कम नहीं था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स का हाथ मुड़कर असामान्य स्थिति में चला जाता है, और वह दर्द से कराहते हुए हाथ पकड़कर वहां से हट जाता है.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया, और इसके बाद से यह तेजी से वायरल हो गया.कैप्शन में बताया गया कि पंजा लड़ाते वक्त मुरादाबाद में एक व्यक्ति की हाथ टूट गई. वीडियो ने लाखों लोगों को अपनी ओर खींच लिया और इस पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ लोग हैरान हैं और मानते हैं कि उस शख्स का हाथ डिसलोकेट हो गया, जबकि कुछ ने इसे आर्म रेसलिंग के खेल का सामान्य हिस्सा बताया.
ये देखें वीडियो