न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विश्वभर में पक्षियों की कुल 10,906 प्रजातियां है. इनमे कुल 1,353 प्रजातियां भारत में पाई जाती है. दुनिया की करीब 12 प्रतिशत पक्षियों की प्रजाति भारत में रहते है. यहां सिजन के अनुसार कई विदेशी पक्षी भी आते है. लेकिन इस खबर में हम आपको एक ऐसे अनोखे पक्षी के बारे में बताने जा रहे है, जो दूध से पानी को अलग कर देता है. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस पक्षी के बारे में बताते है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब भी हंस दूध पीते ही तो वह पानी को अलग कर देते है. यही वह दूध पीकर पानी को छोड़ देते है. केवल हंस के पास ही दूध को पानी से अलग करने की ये अनोखी क्षमता है. हंस अपनी समझदारी और विवेकशीलता के लिए काफी प्रसिद्ध है. हंस अपने बच्चो को दूध या कोई भी अन्य चीज़ से पानी अलग करके खिलाती है. हंस को पवित्रता और प्यार का प्रतीक माना जाता है. आपको बता दे कि हंस 48 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ सकते है. हंस पानी के आस-पास रहना पसंद करते है और अपनी लंबी गर्दन से खाना ढूंढते है. हंस अपनी लंबी उड़ान और संदर चाल लिए जाने जाते है. हंस जब भी उड़ते है तो वह हवा की गति का सहारा लेते है. एक और कहानी हंस के बारे में काफी प्रसिद्ध है कि वह हमेशा जोड़े में रहते है. सिर्फ यही नहीं यह भी कहा जाता है कि अगर हंस के जोड़े में से किसी एक पक्षी की मौत हो जाती है, तो दूसरा पक्षी उसके मौत के गम में प्राण त्याग देता है.